डब्ल्यूएचओ ने चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर निर्णय को लेकर समिति गठित की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:58 IST2021-05-07T20:58:28+5:302021-05-07T20:58:28+5:30

WHO set up committee on emergency use of vaccines in China | डब्ल्यूएचओ ने चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर निर्णय को लेकर समिति गठित की

डब्ल्यूएचओ ने चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर निर्णय को लेकर समिति गठित की

जिनेवा, सात मई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को एक प्रमुख समिति का गठन यह तय करने के लिए किया कि क्या चीन निर्मित कोविड-19 टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल के वास्ते मंजूरी दी जाए या नहीं। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ एक प्रवक्ता ने दी।

इससे संभावित रूप से संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के माध्यम से लाखों खुराकों को जरूरतमंद देशों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

एक तकनीकी सलाहकार समूह द्वारा समीक्षा से आने वाले हफ्तों या महीनों में संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम में सिनोफार्म टीके के शामिल होने की संभावना तय हो सकेगी। इससे इस टीके को अमेरिका के लिए क्षेत्रीय कार्यालय और बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के माध्यम से वितरित किया जा सकेगा।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने कहा कि फैसला अगले शुक्रवार तक होने की उम्मीद है।

प्रभावशीलता की जानकारी के अलावा सिनोफार्म ने अपने दो टीकों के बारे में बहुत कम सार्वजनिक आंकड़े जारी किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO set up committee on emergency use of vaccines in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे