कोरोना वायरस से कब मिलेगा दुनिया को छुटकारा, WHO ने बता दी समयसीमा

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2020 08:48 AM2020-08-22T08:48:28+5:302020-08-22T10:04:23+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडेनोम गेब्रिएसिस ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रकोप अगले दो साल से भी कम समय में दुनिया से खत्म हो सकता है। अभी तक कोरोना से दुनिया में 8 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

WHO says coronavirus pandemic may end in less than 2 years | कोरोना वायरस से कब मिलेगा दुनिया को छुटकारा, WHO ने बता दी समयसीमा

दो साल से कम समय मेंं खत्म हो जाएगा कोरोना: WHO

HighlightsWHO के प्रमुख टेड्रोस एडेनोम गेब्रिएसिस ने कहा- 2 साल से कम समय में खत्म हो जाएगा कोरनाWHO ने कहा कि 1918 के खतरनाक स्पैनिश फ्लू से भी कम समय में खत्म हो जाएगा कोरोना

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उम्मीद जताई है कि अगले दो साल से भी कम समय में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को छुटकारा मिल जाएगा। इसके मायने ये हुए स्पैनिश फ्लू के खत्म होने में जितना समय लगा था, ये उससे भी कम होगा।

संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडेनोम गेब्रिएसिस ने WHO के जिनेवा स्थित मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि ये महामारी दो साल से भी कम समय में खत्म हो जाएगा।' उन्होंने कहा कि संभवत नोवेल कोरोना वायरस के खत्म होने की गति 1918 की महामारी से भी तेज होगी।

टेड्रोस ने उस समय की आज से तुलना करते हुए ये स्वीकार किया कि आज दुनिया वैश्वीकरण के दौर में है और इसलिए नुकसान हो रहा है। टेड्रोस ने माना कि आज के ग्लोबलाइजेशन, कनेक्टिविटी आदि से कोरोना पूरी दुनिया में तेजी से फैल गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुनिया में बेहतर तकनीक भी है।

टेड्रोस ने कहा, 'उपलब्ध साधनों के अधिकतम उपयोग और टीके सहित अतिरिक्त उपकरण की मदद से मुझे लगता है कि हम इसे 1918 की फ्लू की तुलना में कम समय में खत्म कर सकते हैं।'

बता दें कि कोविड​​-19 महामारी ने अब तक लगभग 8 लाख से ज्यादा लोगों को मार डाला है और दुनिया भर में 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि, आधुनिक इतिहास में सबसे घातक महामारी स्पैनिश फ्लू साबित हुआ है जिसके कारण 5 करोड़ पीड़ित मारे गए और 50 करोड़ संक्रमित हुए। ये संख्या फरवरी 1918 और अप्रैल 2020 के बीच की है।
    
प्रथम विश्व युद्ध में जितने लोग मारे गए उससे ये संख्या पांच गुना अधिक है। इस बीमारी से पहला पीड़ित शख्स अमेरिका में मिला और फिर पहले ये यूरोप और उसके बाद दुनिया भर में फैल गया था।

वो महामारी तीन चरणों में आई, जिसमें सबसे घातक दूसरी लहर 1918 के उत्तरार्ध में शुरू हुई। डब्ल्यूएचओ आपातकाल प्रमुख माइकल रयान ने पत्रकारों को बताया, 'ये बीमारी तीन वेब्स में आई।'

English summary :
The head of the World Health Organization, Tedros Adenome Gabriišis, has said that the corona virus outbreak could end in the world in less than two years. So far 8 million people have died in the world from Corona.


Web Title: WHO says coronavirus pandemic may end in less than 2 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे