डब्ल्यूएचओ ने कांगो में यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कार्रवाई की ‘धीमी’ गति की बात मानी

By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:27 IST2021-05-28T20:27:32+5:302021-05-28T20:27:32+5:30

WHO acknowledges 'slow' action on sexual harassment allegations in Congo | डब्ल्यूएचओ ने कांगो में यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कार्रवाई की ‘धीमी’ गति की बात मानी

डब्ल्यूएचओ ने कांगो में यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कार्रवाई की ‘धीमी’ गति की बात मानी

लंदन, 28 मई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने स्वीकार किया कि कांगो में इबोला बीमारी के दौरान तैनात उसके कर्मियों पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों में स्वास्थ्य निकाय की ओर से की जा रही कार्रवाई की गति ‘‘धीमी’’ रही है।

उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस की इस जांच के बाद मामले में कार्रवाई की गति धीमी होने की बात को स्वीकार किया।

समाचार एजेंसी की जांच में पाया गया कि डब्ल्यूएचओ का वरिष्ठ प्रबंधन कदाचार के कई मामलों के बारे में जानता था।

बंद कमरे में हुई बैठक में राजनयिक संबंधित मुद्दे पर पहले ही डब्ल्यूएचओ प्रमुख द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस पर दबाव बना चुके हैं।

पिछले सप्ताह कम से कम छह देशों ने यौन शोषण के मामलों से निपटने के डब्ल्यूएचओ के तरीके पर चिंता जताई। इस दौरान गेब्रेयेसस ने उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया।

गेब्रेयेसस ने कहा, ‘‘यद्यपि यह (कार्रवाई) धीमी है...उम्मीद करता हूं कि यह संतोषजनक होगी।’’

डब्ल्यूएचओ के प्रेस कार्यालय ने कार्रवाई की गति धीमी होने संबंधी गेब्रेयेसस की बात पर टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन कहा कि विश्व स्वास्थ्य निकाय सभी आरोपों की समग्र जांच के प्रति कटिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO acknowledges 'slow' action on sexual harassment allegations in Congo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे