इस्लामाबाद:पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से इमरान खान की सरकार को लेकर सियासी घमासान चल रह था जिसका कल अंत हो गया है। शनिवार को पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसमें उन्हें केवल 174 वोट ही मिले। इसके आधार पर इमरान खान की सरकार गिर गई और यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है जहां किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कुर्सी से हटा दिया गया है। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान के पीएम के लिए रेस शुरू हो गई है जिसमें सबसे आगे शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) चल रहे हैं।
किस बात के लिए शहबाज शरीफ है ज्यादा फेमस
शहबाज शरीफ का सियासत से पुराना रिश्ता है। लेकिन सियासत में वह अपनी राजनीति को लेकर चर्चा में नहीं रहते हैं, बल्कि वे अपने भाषण और स्टेज पर लगे माइक को हिलाने और गिराने में जाने जाते हैं। शहबाज शरीफ के पीएम रेस में सबसे आगे होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण वाले कई वीडियो खूब वायरल हो रहे है जिसमें वह भाषण के दौरान माइक को हिला व तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वह भाषण के दौरान इतना उत्तेजित हो जाते है कि वे कई बार माइक को गिरा देते हैं तो कई बार उसे तोड़ भी देते हैं। वीडियो के बीच में यह भी देखा गया कि वह भाषण देते हुए माइक को उखाड़ लेते है और स्टेज छोड़कर चले जाते हैं।
वीडियो देख मीम्स की लगी बाढ़
शहबाज शरीफ के वायरल वीडियो को देख लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने कहा ये है माइक ड्रॉप के राजा तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि भारत को इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए...ये है मोवर और शेकर्स। एक और यूजर ने कहा कि वह अपना नेटफ्लिक्स और अमेजन का सब्सक्रिप्शन को आज ही कैंसिल कर रहा है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि पाकिस्तान का पीएम कौन होगा, लेकिन कहीं न कहीं शहबाज शरीफ एक बार फिर फेमस जरूर हो गए हैं।