दक्षिणी जापान में ज्वालामुखी फटा

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:48 IST2021-10-20T18:48:23+5:302021-10-20T18:48:23+5:30

Volcano erupts in southern Japan | दक्षिणी जापान में ज्वालामुखी फटा

दक्षिणी जापान में ज्वालामुखी फटा

तोक्यो, 20 अक्टूबर (एपी) जापान के दक्षिणी क्षेत्र में बुधवार को एक ज्वालामुखी फट गया और इसके कारण आसमान में काफी ऊंचाई तक राख, गुबार और धुआं फैल गया।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने माउंट एसो के लिए चेतावनी के स्तर को कुल पांच के पैमाने पर तीन तक बढ़ा दिया। एजेंसी ने पर्वतारोहियों और निवासियों को पहाड़ पर जाने से बचने की सलाह दी है।

मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा कि इसमें किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

एनएचके राष्ट्रीय टेलीविजन ने ज्वालामुखी फटने के बाद काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार उठने का एक फुटेज प्रसारित किया। ज्वालामुखी विस्फोट ने क्रेटर से 900 मीटर (2,950 फुट) दूर ज्वालामुखीय चट्टानों को उड़ा दिया और कुमामोटो और पड़ोसी मियाजाकी प्रान्त के कई शहरों में गुबार तथा राख फैल गई।

कुमामोटो प्रान्त में एसो शहर और दो निकटवर्ती शहरों के लिए चेतावनी जारी की गई जो क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में है।

गौरतलब है कि ज्वालामुखी फटने की स्थिति कई बार घातक हो जाती है। वर्ष 1953 के ज्वालामुखी विस्फोट में छह लोग मारे गए थे और 90 से अधिक घायल हो गए थे । इसके पांच साल बाद ज्वालामुखी फटने की एक और घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volcano erupts in southern Japan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे