लाइव न्यूज़ :

व्लादिमीर पुतिन से छीना गया ताइक्वांडो का ब्लैक बेल्ट, यूक्रेन पर हमले की वजह से उठाया गया कदम

By विनीत कुमार | Updated: March 1, 2022 11:42 IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वर्ल्ड ताइक्वांडो ने इस खेल में दी गई मानद ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि छीन ली है। यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में वर्ल्ड ताइक्वांडो ने यह कदम उठाया है।

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड ताइक्वांडो ने व्लादिमीर पुतिन से ब्लैक बेल्ट छीने जाने का ऐलान किया।वर्ल्ड ताइक्वांडो ने कहा कि पुतिन का यूक्रेन पर हमला करने का कदम उसकी खेल की भावनाओं के विपरीत है।इससे पहले फीफा, यूईएफए और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी रूस पर लगा चुके हैं बैन।

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों दुनिया भर के देशों के निशाने पर हैं। यूक्रेन पर हमला करने के उनके फैसले की आलोचना हो रही है और कई देश रूस को अलग-थलग करने की मुहीम में शामिल हैं। खेल जगत से भी रूस के लिए अच्छी खबरें नहीं है। फुटबॉल जगत में फीफा सहित यूईएफए ने रूस पर बैन लगा दिया है। कई और खेलों से जुड़े संगठनों ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है। इस बीच पुतिन को लेकर वर्ल्ड ताइक्वांडो (World Taekwondo) ने बड़ा ऐलान किया है।

वर्ल्ड ताइक्वांडो ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए पुतिन को दी गई मानद ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि छीन ली है। वर्ल्ड ताइक्वांडो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। वर्ल्ड ताइक्वांडो ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, 'वर्ल्ड ताइक्वांडो यूक्रेन में निर्दोष लोगों पर क्रूर हमलों की कड़ी निंदा करता है, जो वर्ल्ड ताइक्वांडो के विजन- 'जीत से अधिक कीमती है शांति' के खिलाफ है। वर्ल्ड ताइक्वांडो सम्मान और सहिष्णुता को महत्व देता है।'

इसमें आगे कहा गया, 'इस संबंध में, वर्ल्ड ताइक्वांडो ने नवंबर 2013 में व्लादिमीर पुतिन को प्रदान की गई मानद 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट को वापस लेने का फैसला किया है।'

प्रतिबंधों को और सख्त करते हुए वर्ल्ड ताइक्वांडो ने कहा कि वह रूस और बेलारूस में ताइक्वांडो कार्यक्रमों का आयोजन या उसे मान्यता नहीं देगा। वर्ल्ड ताइक्वांडो की घोषणा का सोशल मीडिया यूजर्स और इस खेल का अभ्यास करने वालों कई लोगों ने स्वागत किया है।

इससे पहले फीफा ने भी रूस के सभी फुटबॉल क्लब और राष्ट्रीय टीम को सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भी यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस को अलग थलग करने और उसकी निंदा करने के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को सभी खेल निकायों से रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से बाहर करने का आग्रह किया। ओलंपिक समिति ने व्लादीमीर पुतिन को 2011 में दिये गये ‘ओलंपिक आर्डर’ को भी वापस ले लिया।

यूरोप की कई खेल संस्थाएं पहले ही रूस का विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने रूसी टीम की मेजबानी करने या उनके खिलाफ खेलने से इंन्कार कर दिया है। 

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादव्लादिमीर पुतिनरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका