वीडियो: यूक्रेन के शहरी इलाके में रूस का भीषण मिसाइल हमला, 16 लोगों की मौत, देखिए घटना के बाद का वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 6, 2023 19:17 IST2023-09-06T19:16:12+5:302023-09-06T19:17:23+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि कोस्तयान्तनिव्का शहर पर रूस ने किया मिसाइल हमला किया है। ये हमला एक मार्केट पर हुआ है जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं।

Video Russia's fierce missile attack in urban area of ​​Ukraine 16 people died | वीडियो: यूक्रेन के शहरी इलाके में रूस का भीषण मिसाइल हमला, 16 लोगों की मौत, देखिए घटना के बाद का वीडियो

यूक्रेन के शहरी इलाके में रूस का भीषण मिसाइल हमला

Highlightsकोस्तयान्तनिव्का शहर पर रूस ने किया मिसाइल हमलारूस के मिसाइल हमले में 16 लोगों की मौत की खबरकोस्तयान्तनिव्का शहर दोनेत्स्क इलाके में स्थित है

Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के शहर कोस्तयंतीनिव्का पर भीषण मिसाइल हमला किया है। इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि मारे गए लोग निर्दोष थे, ये वे लोग थे जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था। ज़ेलेंस्की ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

रूस ने जहां मिसाइल दागी वह शहर कोस्त्यन्तिनिव्का यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के पास है। इस इलाके में दोनों ही देशों की सेनाएं अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। रूसी हमले से व्यथित यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि इस रूसी बुराई को जल्द से जल्द हराया जाना चाहिए। हालांकि हमले के बारे में मॉस्को के अधिकारियों ने अभी तक दावों पर टिप्पणी नहीं की है।

यूक्रेनी प्रधान मंत्री डेनिस शमाहाल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 16 मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 20 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हमले की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव शुरू किया गया। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल सभी सेवाएं काम कर रही हैं और हमले के कारण लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

बताया गया है कि पूर्वी शहर में एक बाज़ार, दुकानें और एक फार्मेसी प्रभावित हुई है, जो युद्ध के मैदान के करीब है।सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में विस्फोट के क्षण और उसके ग्राफिक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें कि हाल ही में रूस ने यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र के एक बंदरगाह पर रविवार, 3 सितंबर को करीब साढ़े तीन घंटे तक ड्रोन से हमला किया। इस हमले में दो लोग घायल हुए थे। रूसी सेना ने ईरान में निर्मित 25 शाहिद ड्रोन से तड़के डेन्यूब नदी के किनारे हमला किया था। यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र स्थित वुहलेदर गांव पर भी रूस द्वारा की गई गोलाबारी की गई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

हाल ही में यूक्रेन के जनरलों ने दावा किया है कि उन्होंने दक्षिण में रूस की अभेद्य कही जाने वाली फ्रंटलाइन को भेद दिया है। यूक्रेन की पैदल सेना और बख्तरबंद गाड़ियां  रूसी गोलाबारी की चपेट में आए बिना आगे बढ़ने की कोशिस कर रही हैं। माना जा रहा है कि रूस द्वारा आक्रामक हवाई हमलों के पीछे यूक्रेनी सेना द्वारा किया जा रहा जोरदार पलटवार भी बड़ा कारण है।

Web Title: Video Russia's fierce missile attack in urban area of ​​Ukraine 16 people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे