टीका उत्पादन में विविधता लानी होगी : डब्ल्यूटीओ प्रमुख

By भाषा | Updated: May 20, 2021 20:52 IST2021-05-20T20:52:37+5:302021-05-20T20:52:37+5:30

Variety in vaccine production to be brought: WTO chief | टीका उत्पादन में विविधता लानी होगी : डब्ल्यूटीओ प्रमुख

टीका उत्पादन में विविधता लानी होगी : डब्ल्यूटीओ प्रमुख

ब्रसेल्स, 20 मई विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रमुख नगोजी ओकोंजो इवियाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए टीके के उत्पादन में विविधता लाना और अफ्रीका व लातिन अमेरिका में अधिक टीकों का उत्पादन का अहम है।

रोम में आयोजित हो रहे वैश्विक स्वास्थ्य सम्मेलन की पूर्व संध्या पर डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक इवियाला ने यूरोपीय संघ के सांसदों से कहा कि जब कोविड-19 टीके से जिंदगी और मौत का सवाल आता है तो आयात और निर्यात के लिए सामान्य बाजार सिद्धांत को लागू नहीं किया जा सकता क्योंकि अमीर देशों ने जब महामारी उनके दरवाजे पर आई तो उन्होंने टीके की खुराक की अपनी आबादी के लिए जमाखोरी की।

उन्होंने कहा कि विश्व में पांच अरब टीके की खुराक बनाने की क्षमता है लेकिन वायरस के संक्रमण की वजह से हमें इससे दो से तीन गुना अधिक खुराक चाहिए जो क्षमता अभी नहीं है।

उन्होंने कहा कि टीका उत्पादन में विविधता लाने की जरूरत है क्योंकि अभी 80 प्रतिशत टीके का उत्पादन यूरोपीय, उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिण एशियाई देशों में सीमित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Variety in vaccine production to be brought: WTO chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे