लाइव न्यूज़ :

काबुल हवाई अड्डे पर फिर आतंकी हमले की आशंका, अमेरिका ने किया आगाह, अपने नागरिकों को एयरपोर्ट इलाका छोड़ने को कहा

By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2021 07:51 IST

जो बाइडन ने कहा कि सैन्य कमांडर ने उन्हें जानकारी दी है कि अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों पर अगले 24 से 36 घंटे में आतंकी हमला हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी सैनिकों और नागरिकों पर अगले 24 से 36 घंटे में आतंकी हमले की आशंका।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि सैन्य कमांडर से उन्हें संभावित हमले की जानकारी मिली है।गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी।

काबुल: अमेरिका ने काबुल हवाई अड्डे के आसपास एक और आतंकी हमले की आशंका जताई है। खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को तत्काल हवाई अड्डे के इलाके को छोड़ने के निर्देश दिए हैं। 

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने एक जारी सुरक्षा अलर्ट में कहा, 'विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर खतरे को देखते हुए काबुल हवाई अड्डे के क्षेत्र सहित दक्षिण (एयरपोर्ट सर्कल), नए गृह मंत्रहालय और पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के करीब गेट आदि स्थानों को सभी अमेरिकी नागरिक खाली कर दें।'

जो बाइडन ने जारी की आतंकी हमले की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी शनिवार को चेतावनाी जारी करते हुए कहा कि सैन्य कमांडर ने उन्हें जानकारी दी है कि अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों पर अगले 24 से 36 घंटे में आतंकी हमला हो सकता है। बाइडन ने साथ ही दोहराया कि हर हाल में अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी रहेगा।

इससे पहले अमेरिका ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ‘साजिशकर्ता’ के खिलाफ ड्रोन हमला किया। हाल में काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया था। 

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान’ (आईएसआईएस-के) ने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका की ओर से मानवरहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नांगहर प्रांत में हुआ। 

तालिबान ने हवाई अड्डे को किया बंद

दूसरी ओर तालिबान बलों ने शनिवार को काबुल के हवाई अड्डे को बंद कर दिया। ज्यादातर अफगान देश बाहर निकलने की उम्मीद लगाये हुए हैं और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अधिकतर देश अफगानिस्तान में दो दशकों के बाद अपने सैनिकों को निकालकर ले गये है।

अमेरिका ने 15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से 1,00,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला है और उसे उम्मीद है कि मंगलवार की समय सीमा तक वह अपने सभी लोगों को वहां से निकाल ले। ब्रिटेन भी शनिवार को लोगों को निकालने के लिए अपनी अंतिम उड़ानों का संचालन कर रहा है। 

टॅग्स :Kabulजो बाइडनअमेरिकाAmerica
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका