अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कनाडा के प्रधानमंत्री से की बात

By भाषा | Updated: February 2, 2021 09:55 IST2021-02-02T09:55:56+5:302021-02-02T09:55:56+5:30

US Vice President Kamala Harris spoke to the Prime Minister of Canada | अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कनाडा के प्रधानमंत्री से की बात

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कनाडा के प्रधानमंत्री से की बात

वाशिंगटन, दो फरवरी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और आर्थिक एवं रणनीतिक साझेदार के रूप में कनाडा को अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी बताया। हैरिस ने उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार किसी दूसरे देश के नेता से फोन पर बात की।

व्हाइट हाउस ने बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति ने कनाडा को अमेरिका का एक महत्वपूर्ण आर्थिक एवं रणनीतिक साझेदार बताया। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने, जलवायु परिवर्तन के समाधान तथा दोनों देशों में रोजगार सृजन के लिए आर्थिक भागीदारी में विस्तार समेत कई मुद्दों पर कनाडा के साथ काम करने की इच्छा जतायी।’’

हैरिस ने चीन द्वारा अनुचित तौर पर हिरासत में लिए गए कनाडा के दो नागरिकों के मुद्दे पर भी कनाडा से एकजुटता प्रकट की और स्पष्ट किया कि अमेरिका उनकी रिहाई के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगा।

बातचीत के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति और कनाडा के प्रधानमंत्री करीबी संपर्क में रहने और द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार के लिए सभी तरह के कदम उठाने पर सहमत हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Vice President Kamala Harris spoke to the Prime Minister of Canada

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे