अमेरिका ने म्यांमा से अपने दो पत्रकारों को रिहा करने की मांग की

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:54 IST2021-06-02T21:54:40+5:302021-06-02T21:54:40+5:30

US urges Myanmar to release two of its journalists | अमेरिका ने म्यांमा से अपने दो पत्रकारों को रिहा करने की मांग की

अमेरिका ने म्यांमा से अपने दो पत्रकारों को रिहा करने की मांग की

बैंकॉक, दो जून (एपी) अमेरिकी विदेश विभाग की अधिकारी ने बुधवार को तत्काल उन दो अमेरिकी पत्रकारों को रिहा करने की मांग की जिन्हें म्यांमा की जुंटा (सैन्य) सरकार ने गिरफ्तार किया है।

उप विदेशमंत्री वेंडी शरमन ने कहा कि डेनियल फेनस्टर और नाथन माउंग की गिरफ्तारी चिंता का विषय है और हम अपील करते हैं कि उन्हें आजाद किया जाए और उन्हें घर लौटकर अपने परिवारों से मिलने दिया जाए।

बैंकॉक में रुकने के दौरान शरमन ने कहा, ‘‘ किसी भी समृद्ध, लचीले और मुक्त समाज के निर्माण के लिए मीडिया की स्वतंत्रता आवश्यक होती है। डेनियल और नाथन की हिरासत और बर्मा की सेना द्वारा अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनके प्रति हिंसा बर्मा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अस्वीकार्य हमला है।’’

शरमन ने म्यांमा का उल्लेख उसके पुराने नाम से किया।

गौरतलब है कि 37 वर्षीय फेनस्टर समाचार और बिजनेस पत्रिका ‘फ्रंटियर म्यांमा’ के प्रबंध संपादक हैं और उन्हें मलेशिया के कुआललांपुर जाने के दौरान यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 जून को गिरफ्तार किया गया।

माउंग न्यूज वेबसाइट ‘कामयुत मीडिया’ के सह संस्थापक हैं और उन्हें नौ मार्च को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US urges Myanmar to release two of its journalists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे