अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ताई, वाणिज्य मंत्री गोयल द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की समीक्षा करेंगे

By भाषा | Updated: November 4, 2021 08:40 IST2021-11-04T08:40:39+5:302021-11-04T08:40:39+5:30

US Trade Representative Tai, Commerce Minister Goyal to review bilateral trade ties | अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ताई, वाणिज्य मंत्री गोयल द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की समीक्षा करेंगे

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ताई, वाणिज्य मंत्री गोयल द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की समीक्षा करेंगे

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार नवंबर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक डिजिटल बैठक में द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने के तरीकों और व्यापार नीति मंचों की भावी सफलता सुनिश्चित करने पर बुधवार को चर्चा की।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के कार्यालय ने बुधवार को बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘राजदूत ताई और मंत्री गोयल नयी दिल्ली में अपनी आगामी बैठक (22 और 23 नवंबर) के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने के तरीकों की समग्र समीक्षा करने और अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच की भावी सफलता सुनिश्चित करने पर सहमति जताई।’’

उसने कहा, ‘‘उन्होंने आगामी विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी12) में सार्थक परिणामों तक पहुंचने के तरीकों पर भी अपने-अपने दृष्टिकोण साझा किए।’’

डब्ल्यूटीओ सम्मेलन 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Trade Representative Tai, Commerce Minister Goyal to review bilateral trade ties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे