अमेरिका : दक्षिण पश्चिम वर्जीनिया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 27, 2021 08:30 IST2021-09-27T08:30:26+5:302021-09-27T08:30:26+5:30

US: Three killed in plane crash in Southwest Virginia | अमेरिका : दक्षिण पश्चिम वर्जीनिया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

अमेरिका : दक्षिण पश्चिम वर्जीनिया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

लांसिंग (अमेरिका), 27 सितंबर (एपी) अमेरिका के दक्षिण पश्चिम वर्जीनिया में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार वर्जीनिया के तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में बताया कि एकल इंजन वाला बीचक्राफ्ट सी 23 स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11 बजे फायेटेविले में फायेटे हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद नीचे गिर गया।

राज्य पुलिस के कैप्टन आर ए मैडी ने बताया कि विमान का मलबा चार्ल्सटन के करीब 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण पूर्व में न्यू रीवर जॉर्ज ब्रिज से कुछ दूरी पर लांसिंग के एक ग्रामीण इलाके में एक बाड़े के पास मिला। शव विमान के अंदर मिले।

राज्य पुलिस ने मरने वालों की पहचान निक फ्लेचर (38), माइकल टैपहाउस (36) और वेसली फार्ली (39) के तौर पर की है। ये सभी वर्जीनिया में चेसापीक इलाके से थे।

एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले में जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US: Three killed in plane crash in Southwest Virginia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे