उत्तर कोरिया की धमकी के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास, 20 से अधिक जहाजों ने लिया हिस्सा

By भाषा | Updated: September 26, 2022 13:57 IST2022-09-26T13:53:33+5:302022-09-26T13:57:14+5:30

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया आने वाले दिनों में और परीक्षण कर सकता है क्योंकि वह अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यासों को देश पर आक्रमण करने के अभ्यास के तौर पर देखता है।

US South Korea started military exercises amid threats North Korea more than 20 ships took part | उत्तर कोरिया की धमकी के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास, 20 से अधिक जहाजों ने लिया हिस्सा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसोमवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ज्वाइंट सैन्य अभ्यास शुरू किया है। यह सैन्य अभ्यास उस समय शुरू किया गया है जब उत्तर कोरिया पहले ही धमकी दे चुका है। बताया जा रहा है कि इस सैन्य अभ्यास में 20 से अधिक जहाज हिस्सा लेंगे।

सियोल: अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर सोमवार को सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। दोनों देशों के बीच पांच वर्ष में यह इस तरह का पहला सैन्य अभ्यास है। आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने अभ्यास के संभावित जवाब के रूप में छोटी दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। 

आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया और कर सकता है सैन्य अभ्यास

उत्तर कोरिया आने वाले दिनों में और परीक्षण कर सकता है क्योंकि वह अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यासों को देश पर आक्रमण करने के अभ्यास के तौर पर देखता है और अकसर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करने के लिए तैयार किए गए हथियारों का प्रदर्शन करता रहता है। 

सैन्य अभ्यास पर क्या बोला दक्षिण कोरिया 

दक्षिण कोरिया की नौसेना के बयान में कहा गया है कि चार दिन के इस अभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया के उकसावे का जवाब देने के लिए सहयोगियों के ठोस संकल्प को प्रकट करना और संयुक्त नौसैन्य अभ्यास की क्षमता में सुधार करना है। 

20 से अधिक अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई नौसैन्य जहाज लेंगे हिस्सा

बयान के अनुसार 20 से अधिक अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई नौसैन्य जहाजों इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। इनमें परमाणु ऊर्जा से संचालित विमान वाहक यूएसएस रोनाल्ड रीगन, एक यूएस क्रूजर और दक्षिण कोरियाई व अमेरिकी विध्वंसक पोत शामिल हैं। 

बयान में कहा गया है कि अमेरिका और दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर भी प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे।

Web Title: US South Korea started military exercises amid threats North Korea more than 20 ships took part

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे