अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को आड़े हाथों लिया, तुलसी गबार्ड के समर्थन में सामने आए

By भाषा | Published: October 22, 2019 01:25 PM2019-10-22T13:25:29+5:302019-10-22T13:25:29+5:30

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने क्लिंटन का नाम लिए बगैर ट्वीट किया, ‘‘तुलसी गबार्ड ने देश की रक्षा में जीवन को समर्पित किया। लोग मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं लेकिन तुलसी को किसी देश के हाथों की कठपुतली बताना अपमानजनक है।’

US Senator Bernie Sanders slams Hillary Clinton, appears in support of Tulsi Gabbard | अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को आड़े हाथों लिया, तुलसी गबार्ड के समर्थन में सामने आए

लोग मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं लेकिन तुलसी को किसी देश के हाथों की कठपुतली बताना अपमानजनक है।

Highlightsसैंडर्स पिछले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे।बीते कुछ दिन से गबार्ड पर रूस के इशारे पर काम करने के आरोप लग रहे हैं।

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने की दावेदार तुलसी गबार्ड के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने गबार्ड को रूस के इशारे पर काम करने वाली विदेशी बताने को लेकर पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को आड़े हाथों लिया है।

वेरमोंट से सीनेटर सैंडर्स ने एक ट्वीट में हवाई से हिंदू सांसद गबार्ड की सैन्य पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए इन आरोपों को बेहद अपमानजनक बताया। उन्होंने क्लिंटन का नाम लिए बगैर ट्वीट किया, ‘‘तुलसी गबार्ड ने देश की रक्षा में जीवन को समर्पित किया। लोग मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं लेकिन तुलसी को किसी देश के हाथों की कठपुतली बताना अपमानजनक है।’’

सैंडर्स पिछले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे। बीते कुछ दिन से गबार्ड पर रूस के इशारे पर काम करने के आरोप लग रहे हैं। क्लिंटन ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार के दौरान गबार्ड पर आरोप लगाया था कि रूस उनकी ‘मदद’ कर रहा है, ताकि वह राष्ट्रपति चुनाव में तीसरे पक्ष के उम्मीदवार के रूप में उभर सकें।

पूर्व विदेश मंत्री ने जाहिर तौर पर गबार्ड का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी नजर (रूस की) ऐसे व्यक्ति पर है जो फिलहाल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्राइमरी दौड़ में हैं और रूस उनकी मदद कर रहा है।’’ गबार्ड (38) ने जवाब में ट्वीट करते हुए क्लिंटन को भ्रष्ट बताया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गबार्ड के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने के लिए क्लिंटन को खरी खरी सुनाई थी। 

Web Title: US Senator Bernie Sanders slams Hillary Clinton, appears in support of Tulsi Gabbard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे