अमेरिका-ईरान मामलाः यूएस ने जब्त किए चार तेल टैंकर, तेल मंत्री बोले-iran का ना तो जहाज था ना ही पेट्रोल

By भाषा | Updated: August 17, 2020 20:55 IST2020-08-17T20:55:52+5:302020-08-17T20:55:52+5:30

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि उसने ईरान के तेल को वेनेजुएला ले जा रहे चार टैंकरों को पकड़ा। अमेरिका ने ईरान और वेनेजुएला पर दबाव और बढ़ाने की कवायद के तहत यह कदम उठाया । पहले से ही दोनों देशों के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं।

U.S. Seizes Iranian Fuel From 4 Tankers Bound For Venezuela | अमेरिका-ईरान मामलाः यूएस ने जब्त किए चार तेल टैंकर, तेल मंत्री बोले-iran का ना तो जहाज था ना ही पेट्रोल

मेरिका को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से जहाजों को जब्त करने का कोई अधिकार नहीं है। (file photo)

Highlightsअर्द्धसरकारी ‘इसना’ समाचार एजेंसी के मुताबिक तेल मंत्री बिजान नामदार जंगानेह ने कहा कि ‘‘ग्राहक को तेल बेचा गया और इसका भुगतान भी मिल गया।’’ अमेरिका ने ईरानी पेट्रोल को जब्त करने का दावा किया लेकिन मालवाहक जहाज ईरान से जा चुका था। ईरान का ना तो जहाज था ना ही पेट्रोल।ईरान के अधिकारी वेनेजुएला के साथ मजबूत संबंधों की वकालत कर रहे हैं। ईरान ने अमेरिकी पाबंदी के कारण ईंधन की किल्लत का सामना कर रहे वेनेजुएला को कई टैंकर भेजे हैं।

तेहरानः ईरान के तेल मंत्री ने सोमवार को कहा कि अमेरिका द्वारा पिछले सप्ताह जब्त किए गए चार तेल टैंकर ईरान के नहीं थे। साथ ही, उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से जहाजों को जब्त करने का कोई अधिकार नहीं है।

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि उसने ईरान के तेल को वेनेजुएला ले जा रहे चार टैंकरों को पकड़ा। अमेरिका ने ईरान और वेनेजुएला पर दबाव और बढ़ाने की कवायद के तहत यह कदम उठाया । पहले से ही दोनों देशों के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं।

अर्द्धसरकारी ‘इसना’ समाचार एजेंसी के मुताबिक तेल मंत्री बिजान नामदार जंगानेह ने कहा कि ‘‘ग्राहक को तेल बेचा गया और इसका भुगतान भी मिल गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने ईरानी पेट्रोल को जब्त करने का दावा किया लेकिन मालवाहक जहाज ईरान से जा चुका था। ईरान का ना तो जहाज था ना ही पेट्रोल।’’ ईरान के अधिकारी वेनेजुएला के साथ मजबूत संबंधों की वकालत कर रहे हैं। ईरान ने अमेरिकी पाबंदी के कारण ईंधन की किल्लत का सामना कर रहे वेनेजुएला को कई टैंकर भेजे हैं।

ईरान पर हथियार पाबंदी को नहीं मिला विस्तार, इजराइल ने की निंदा

ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के हथियार प्रतिबंध का नवीकरण नहीं करने के फैसले की इजराइल के नेताओं ने शनिवार को निंदा की और कहा कि इस फैसले से पश्चिम एशिया में ईरान की आक्रामकता को बढ़ावा मिलेगा। ईरान पर अनिश्चितकाल के लिए हथियार पाबंदी लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव को 15 सदस्यीय संरा सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को गिरा दिया था।

प्रस्ताव का केवल डोमिनिक गणराज्य ने समर्थन किया जबकि रूस तथा चीन ने इसका विरोध किया। बाकी के 11 सदस्य मतदान से दूर रहे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मतदान के प्रति नाराजगी जताई और कहा, ‘‘ईरान के आतंकवाद तथा आक्रामकता से क्षेत्र तथा पूरी दुनिया की शांति को खतरा है। हथियार बिक्री का विरोध करने के बजाए सुरक्षा परिषद इसे बढ़ावा दे रही है।’’ उन्होंने कहा कि इजराइल अमेरिका के साथ सहयोग करता रहेगा। 

Web Title: U.S. Seizes Iranian Fuel From 4 Tankers Bound For Venezuela

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे