लाइव न्यूज़ :

G7 Summit 2023: जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से खुद मिलने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, दोनों नेताओं ने गले लगकर की मुलाकात, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 20, 2023 13:10 IST

बता दें कि जी7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी और जो बाइडन जापान पहुंचे है। इस सम्मेलन का आयोजन जापान के हिरोशिमा शहर में हो रहा है जहां दोनों नेताओं को गले लगकर मिलते हुए देखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देजी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान पहुंचे है। इस दौरान वहां एक बैठक हो रही थी जिसमें पीएम मोदी और अन्य देश के नेताओं के साथ जो बाइडन भी वहां मौजूद थे। बैठक के दौरान जो बाइडन को खुद आते और पीएम मोदी से मिलते हुए देखा गया है।

G7 Summit 2023: जापान के हिरोशिमा शहर में जी7 का शिखर सम्मेलन हो रहा है। इस दौरान दुनिया के बड़े-बड़े नेता वहां मौजूद है। इस बीच पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों नेताओं को मिलते हुए देखा गया है। यह नहीं इस दौरान दोनों नेताओं को गले लगकर मिलते हुए देखा गया है। 

बता दें कि जापान में जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 19 मई से शुरू हुआ है जो 21 मई तक चलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस सम्मेलन में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल है। ऐसे में इन देशों के नेताओं ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया है। 

क्या दिखा वीडियो में

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पीएम मोदी और जो बाइडन को मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में यह देखा जा सकता है कि एक बैठक में पीएम अपनी सीट पर बैठने ही वाले होते है कि उनके साइड से जो बाइनड उनसे मिलने आते है जिसे देख प्रधानमंत्री भी बैठते नहीं है और आगे बढ़ जाते है। 

वीडियो में आगे देखा गया है कि दोनों नेता गले लग कर मुलाकात कर रहे है और उसके बाद दोनों हाथ मिलाकर अपने में कुछ बातें कर रहे है। इसके बाद बाइडन वहां से जाने लगते है और फिर पीएम मोदी अपनी जगह पर बैठ जाते है। इस दौरान राष्ट्रपति कई और नेताओं से भी मुलाकात करते हैं। 

1974 के बाद किसी भारतीय पीएम का है पहला दौरा

जी7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पीएम मोदी जापान पहुंचे है। वहां पहुंचने के बाद वे हिरोशिमा के शेरेटन होटल में पहुंचे और वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि हीरोशिमा में पीएम मोदी की मौजूदगी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत उन कुछ देशों में से एक है, जिसने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। 

बता दें कि 1974 में पोखरण में परमाणु परीक्षण के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय पीएम हीरोशिमा का दौरा किया है। इससे पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1957 में हिरोशिमा शहर गए थे। इनके बाद पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जो इस शहर का दौरा किया है।  

टॅग्स :G-7जापानजो बाइडननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका