लाइव न्यूज़ :

टिकटॉक के पास 15 सितंबर तक का वक्त, अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचा तो लग सकता है बैन

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 4, 2020 05:49 IST

टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस पर लगातार यूजर्स का डेटा शेयर करने का आरोप लग रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार का अधिग्रहण कर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार को खरीद सकती है। भारत द्वारा टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप बैन करने के कदम का अमेरिका ने स्वागत किया था।

वॉशिंगटन: चीन के फेमस टिकटॉक ऐप के लिए भारत के बाद अब अमेरिका से बुरी खबर है। अमेरिका में भी चीनी ऐप टिकटॉक पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 15 सितंबर तक टिकटॉक अपना कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचता है, वहां उसे बैन किया जा सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई बार टिकटॉक को बैन बंद करने की बात कह चुके हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपित ने कई बार हाल ही के दिनों में मीडियो को संबोधित करते हुए कहा था कि वह अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने पर विचार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार को खरीद सकती है। 

अमेरिका में टिकटॉक अपने मौजूदा प्रारुप में नहीं रह सकता है: वित्तमंत्री म्नूचिन

अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीवन म्नूचिन ने रविवार (2 अगस्त) को कहा था कि देश के मौजूदा हालात में चीनी ऐप टिकटॉक अपने मौजूदा स्वरूप में देश में नहीं रह सकता क्योंकि ऐप से लगभग 10 करोड़ अमेरिकियों की जानकारी बाहर जाने का खतरा है। दो दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था कि वे टिकटॉक को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहे हैं। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका में विदेशी निवेश पर समिति के अध्यक्ष म्नूचिन ने एबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में बताया, मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि इसकी समीक्षा की जा रही है। पूरी समिति इस बात से सहमत है कि टिकटॉक मौजूदा प्रारूप में नहीं रह सकता है क्योंकि इससे लगभग 10 करोड़ अमेरिकियों की जानकारी लीक होने का खतरा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने नडेला और ट्रंप की बातचीत के बाद कहा- अमेरिका में टिकटॉक खरीदने पर चर्चा जारी रहेगी

सॉफ्टवेयर की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह चीनी ऐप टिकटॉक के अमेरिकी व्यवसाय को खरीदने के लिये बातचीत जारी रखेगी। कंपनी ने उसके भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद यह कहा। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से यह वक्तव्य ट्रंप के एक बयान के बाद सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिये आपात आर्थिक शक्तियों अथवा शासकीय आदेश का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रेडमॉन्ड मुख्यालय वाले माइक्रोसॉफ्ट ने रविवार (2 अगस्त) को जारी एक वक्तव्य में कहा कि नडेला और ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद वह अमेरिका में टिकटॉक को खरीदने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श जारी रखने को तैयार है। उसने कहा कि वह टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के साथ जल्द से जल्द बातचीत शुरू करेगी और वह 15 सितंबर तक इस बातचीत को पूरा कर लेगी। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :टिक टोकअमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पचीनमाइक्रोसॉफ्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका