कश्मीर मध्यस्थता पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अगर भारत चाहे तो मदद को तैयार हूं!

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 2, 2019 08:35 AM2019-08-02T08:35:29+5:302019-08-02T08:35:29+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मध्यस्थता के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान इस विवाद को निपटाने में उनकी मदद चाहते हैं तो वह तैयार हैं।

US President Donald Trump says if india and pakistan wanted me to, I would certainly intervene on Kashmir issue | कश्मीर मध्यस्थता पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अगर भारत चाहे तो मदद को तैयार हूं!

कश्मीर मध्यस्थता पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अगर भारत चाहे तो मदद को तैयार हूं!

Highlightsकश्मीर मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति दोबारा मध्यस्थता का राग अलाप रहे हैं।भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि कश्मीर पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। किसी की मध्यस्थता से साफ इंकार

कश्मीर मामले में भारत की स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति मध्यस्थता का राग अलाप रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मध्यस्थता के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान इस विवाद को निपटाने में उनकी मदद चाहते हैं तो वह तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान और भारत से राष्ट्राध्यक्षों से इस मसले पर खुलकर बात हो चुकी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश का स्वागत किया है लेकिन भारत ने इसे सिरे से नकार दिया है।

ट्रंप ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा काफी लंबे समय ये चल रहा है। ट्रंप से पूछा गया कि वह कश्मीर का मुद्दा कैसे हल करेंगे तो उन्होंने कहा, 'यदि मैं कर सकता हूं, यदि दोनों देश चाहें तो मैं इस मामले पर मध्यस्थता करूंगा।'

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध में सुधार देखना चाहता है अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंध देखना चाहता है और इसी को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए ‘सहयोग’ की पेशकश थी। नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

दरअसल अधिकारी से कश्मीर मुद्दे पर पिछले सप्ताह ट्रंप द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया था और उनसे कश्मीर पर अमेरिका का रुख पूछा गया था। ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच ’मध्यस्थ’ बनने की पेशकश की थी।

Web Title: US President Donald Trump says if india and pakistan wanted me to, I would certainly intervene on Kashmir issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे