अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 20 जनवरी से पहले भी पद से हटाया जा सकता है? जानें सबकुछ

By अनुराग आनंद | Updated: January 7, 2021 15:25 IST2021-01-07T13:48:37+5:302021-01-07T15:25:13+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के द्वारा किए जा रहे इस हंगामे और हिंसा की दुनिया भर के नेताओं ने निंदा की है और इसकी वजह से देश में उपजे हालात पर क्षोभ जताया है।

US President Donald Trump be removed from office even before January 20 under the 25th Amendment? Know everything | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 20 जनवरी से पहले भी पद से हटाया जा सकता है? जानें सबकुछ

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsघटना के बाद 25वें संशोधन को लेकर कुछ कैबिनेट सदस्यों और ट्रंप के सहयोगियों के बीच प्रारंभिक चर्चा हुई है।जानकारी के लिए बता देना जरूरी है कि साल 1967 में अमेरिकी संविधान में 25वें सशोधन को लागू किया गया।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बीते दिनों जो बाइडन ने वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। ऐसे में राष्ट्रपति पद से डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी 2021 को समाप्त होना है। लेकिन, इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक अमेरिका की राजधानी में हिंसक आंदोलन कर रहे हैं। 

आंदोलनकारियों ने अमेरिका में कैपिटल बिल्डिंग को कब्जा में लेने का प्रयास किया। यही नहीं उनमें से कईयों ने संसद में घूसने की भी कोशिश की। मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस घटना के दौरान सांसदों को जान बचाने के लिए तहखाने में जाना पड़ा था। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के द्वारा किए जा रहे इस हंगामे और हिंसा की दुनिया भर के नेताओं ने निंदा की है और इसकी वजह से देश में उपजे हालात पर क्षोभ जताया है। विभिन्न देशों के नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण का आह्वान किया है।

कई सांसद समय से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं-

दरअसल, अमेरिका की राजधानी में यह अराजक स्थिति तब हुई, जब रिपब्लिकन नेता व वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण से इनकार कर दिया। हजारों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बार-बार निराधार दावों को दोहराते हुए कहा कि चुनाव में उनके साथ गलत हुआ है।

इसके बाद भीड़ संसद की तरफ बढ़ गई। इस घटना के बाद से ही अमेरिका के कई सांसद समय से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

ऐसे में आइए जानते हैं कि राष्ट्रपति पद से डोनाल्ड ट्रंप को हटाना कितना आसान या फिर कितना मुश्किल है? इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि वह कौन से तरीके हैं, जिसके माध्यम से ट्रंप को पद से हटाया जा सकता है? 

इस दो तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके पद से हटाया जा सकता है-

बता दें कि इस हंगामे के बाद यदि राष्ट्रपति पद से डोनाल्ड ट्रंप को हटाए जाने की मांग तेज होती है, तो उन्हें पद से हटाए जाने के दो तरीके हैं। पहला तरीका तो यह है कि अमेरिकी संविधान के 25वां संशोधन के जरिए ट्रंप को उनके पद से हटा दिया जाए। इस संशोधन के बारे में हम बाद में जानेंगे। अब पहले ट्रंप को हटाने के दूसरे तरीके के बारे में जानते हैं।

राष्ट्रपति पद से ट्रंप को हटाने के लिए दूसरा तरीका संसद में महाभियोग लाना है। इस स्थिति में उपराष्ट्रपति माइक पेंस जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक यानी 20 जनवरी 2021 तक पदभार संभालेंगे। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, इस घटना के बाद 25वें संशोधन को लेकर कुछ कैबिनेट सदस्यों और ट्रंप के सहयोगियों के बीच प्रारंभिक चर्चा हुई है।

अब जानते हैं अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन क्या है?

आपके जानकारी के लिए बता देना जरूरी है कि साल 1967 में अमेरिकी संविधान में 25वें सशोधन को लागू किया गया। इसके तहत, ये व्यवस्था की गई कि अगर राष्ट्रपति शासन करने में अक्षम है या उसका निधन हो जाता है तो उसकी जगह किसी और को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। जे. एफ कनेडी की मौत के बाद अमेरिकी संविधान में यह संशोधन सत्ता के हस्तांतरण के लिए किया गया था।

इसके साथ ही, ये भी प्रावधान किया गया था कि राष्ट्रपति के इस्तीफे या निधन की स्थिति में उप-राष्ट्रपति को स्थायी रूप से सत्ता सौंपी जा सकती है। अगर राष्‍ट्रपति जिंदा और काम करने के सामर्थ्य नहीं हैं और फिर भी इस घोषणा का विरोध करते हैं तो संसद के दोनों ही सदनों में दो त‍िहाई बहुमत से प्रस्‍ताव को पारित करके राष्‍ट्रपति को हटाया जा सकता है।

25वें संशोधन के तहत डोनाल्ड ट्रंप को हटाना इसलिए आसान नहीं-

इसके साथ ही यह बताना जरूरी है कि 25वें संशोधन से भी डोनाल्ड ट्रंप के इस पद से हटना मुश्किल ही होगा। इसके लिए उपराष्ट्रपति माइक पेंस और ट्रंप के मंत्रिमंडल के बहुमत को यह घोषित करने की आवश्यकता होगी कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं। इसके बाद, पेंस उस परिदृश्य में पदभार संभालेंगे।

इस फैसले के खिलाफ ट्रंप यदि घोषणा करते हैं कि वह पद पर रहकर काम करने में सक्षम हैं। यदि फिर उपराष्ट्रति पेंस और मंत्रिमंडल के बहुमत ट्रंप का विरोध करते हैं, तो मुद्दा कांग्रेस (संसद) द्वारा तय किया जाएगा, लेकिन पेंस बाकी बचे समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे। ट्रंप को हटाने के लिए दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।

क्या डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग लगाकर हटाया जा सकता है और कैसे?

यदि आपके मन में यह सवाल चल रहा है तो इसका भी जवाब 'हां' है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए कांग्रेस (संसद) के नीचले सत्र में महाभियोग प्रस्ताव पास लाना होगा। राष्ट्रपति पर गंभीर क्राइम के आरोप होने की स्थिति में ऐसा हो सकता है।

यदि अमेरिकी सदन के 435 सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से आरोपों के आधार पर महाभियोग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाता है तो यह प्रक्रिया सीनेट (ऊपरी सदन) में चला जाता है। यहां राष्ट्रपति के अपराध की जांच होती है। यदि जांच के बाद राष्ट्रपति को दोषी ठहराया जाता है तो उसे हटाने के लिए सीनेट के दो-तिहाई वोट की आवश्यकता होती है।

Web Title: US President Donald Trump be removed from office even before January 20 under the 25th Amendment? Know everything

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे