अमेरिकी पुलिस को एक महिला पर एशियाई विरोधी टिप्पणी करने वाले संदिग्ध की तलाश

By भाषा | Updated: April 4, 2021 08:29 IST2021-04-04T08:29:00+5:302021-04-04T08:29:00+5:30

US police looking for suspect who makes anti-Asian remarks on a woman | अमेरिकी पुलिस को एक महिला पर एशियाई विरोधी टिप्पणी करने वाले संदिग्ध की तलाश

अमेरिकी पुलिस को एक महिला पर एशियाई विरोधी टिप्पणी करने वाले संदिग्ध की तलाश

न्यूयॉर्क (अमेरिका), चार अप्रैल (एपी) न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने शनिवार को लोगों से ऐसे शख्स को ढूंढने में मदद मांगी, जिस पर 44 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों के खिलाफ एशियाई विरोधी टिप्पणियां करने, महिला पर थूकने तथा उसका मोबाइल फोन ट्रेन से बाहर फेंकने का आरोप है।

पुलिस मंगलवार को हुई इस घटना को नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध बता रही है।

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान काले रंग के करीब 50 से 55 वर्ष की आयु के व्यक्ति के तौर पर की है, जिसका कद करीब छह फुट है और वजन तकरीबन 68 किलोग्राम है। उसे आखिरी बार गहरे रंग का स्वैटर, पतलून और काले रंग के सैंडल पहने देखा गया था।

पुलिस ने बताया कि उसने अपने बाएं पैर में काले रंग की और दाएं पैर में सफेद रंग की जुराब पहन रखी थी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब की है, जब महिला दोपहर करीब ढाई बजे अपने तीन बच्चों के साथ टाइम्स स्क्वेयर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई। संदिग्ध ने उन पर एशियाई विरोधी टिप्पणियां कीं, उसकी तरफ मुंह करके दो बार थूका और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद उसने फोन ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

अधिकारियों ने अनुरोध किया कि अगर किसी के पास भी इस घटना से संबंधित कोई सूचना है तो वह न्यूयॉर्क सिटी पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US police looking for suspect who makes anti-Asian remarks on a woman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे