अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने ग्रीन कार्ड आधारित रोजगार के लिए विधेयक की सराहना की

By भाषा | Updated: February 20, 2021 14:30 IST2021-02-20T14:30:06+5:302021-02-20T14:30:06+5:30

US MP Krishnamurthy praised the bill for green card based employment | अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने ग्रीन कार्ड आधारित रोजगार के लिए विधेयक की सराहना की

अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने ग्रीन कार्ड आधारित रोजगार के लिए विधेयक की सराहना की

वाशिंगटन, 20 फरवरी अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए किसी देश के आव्रजकों की संख्या पर लगाई गई सीमा खत्म करने संबंधी विधेयक की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों से अमेरिका को अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए दुनिया की प्रतिभाओं को अपने यहां बनाए रखने में मदद मिलेगी।

डेमोक्रेटिक पार्टी के इलिनोइस से सांसद कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को कहा, ‘‘बेहतर दक्षता वाले आव्रजकों से संबंधित कानून का समर्थन करने के साथ मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इस आव्रजन पैकेज से ग्रीन कार्ड आधारित रोजगार के लिए देशों पर पूर्व में वीजा पर लगायी गयी पाबंदी खत्म होगी और प्रत्येक देश के लिए ग्रीन कार्ड की संख्या में बढ़ोतरी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन सुधारों से हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा दुनिया की प्रतिभाओं को अपने यहां बनाए रखने में मदद मिलेगी। आव्रजन से संबंधित किसी भी विधेयक में ग्रीन कार्ड के लिए लंबित आवेदनों को मंजूरी दिए जाने का प्रावधान होना चाहिए और मैं इन प्रावधानों के लिए कानून बनने तक आवाज उठाता रहूंगा।’’

गैर सरकारी संस्था ‘साउथ एशियन अमेरिकन्स लीडिंग टुगेदर’ ने एक बयान में कहा कि विधेयक से 1.1 करोड़ आव्रजकों को नागरिकता मिलने का रास्ता तैयार होगा। इसमें दक्षिण एशिया के 6,50,000 लोग भी होंगे जिनके पास अभी रहने के लिए स्थायी वीजा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US MP Krishnamurthy praised the bill for green card based employment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे