अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा- बाइडन, ट्रंप को टीकाकरण करवा लेना चाहिए

By भाषा | Updated: December 15, 2020 19:59 IST2020-12-15T19:59:40+5:302020-12-15T19:59:40+5:30

US infectious disease specialist said - Biden, Trump should get vaccinated | अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा- बाइडन, ट्रंप को टीकाकरण करवा लेना चाहिए

अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा- बाइडन, ट्रंप को टीकाकरण करवा लेना चाहिए

वाशिंगटन, 15 दिसंबर (एपी) अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फॉसी ने कहा है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जितनी जल्दी हो, टीकाकरण करा लेना चाहिए ।

‘एबीसी’ चैनल के ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ कार्यक्रम में मंगलवार को फॉसी ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों के लिहार से मेरा दृढ़ता से मानना है कि जितनी जल्दी हो हमें टीकाकरण कराना चाहिए।’’

फॉसी ने कहा कि वह चाहेंगे कि बाइडन ‘‘जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के पहले पूरी तरह सुरक्षित हो जाएं।’’

फॉसी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में वायरस के लिए एंटीबॉडी काम कर रही होगी, जिससे अगले कुछ महीनों तक उनकी सुरक्षा हो सकेगी। राष्ट्रपति को भी पूरी तरह आश्वस्त हो जाने के लिए टीका लगवा लेना चाहिए। ट्रंप अक्टूबर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

फॉसी ने कहा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस को भी टीकाकरण करवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब चाहते हैं कि देश के बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित हो जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US infectious disease specialist said - Biden, Trump should get vaccinated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे