लाइव न्यूज़ :

अमेरिका-भारत संबंध लगातार बढ़ रहे, प्रमुख क्षेत्रों में और सहयोग की जरूरत : संधू

By भाषा | Updated: August 16, 2021 11:10 IST

Open in App

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 अगस्त अमेरिका के साथ भारत के संबंध निरंतर बढ़ रहे हैं और दोनों देशों को इन संबंधों से अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में और अधिक सहयोग करने की आवश्यकता है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यह बात कही।

रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘इंडिया हाउस’ में भारतीय मूल के अमेरिकियों की सभा को संबोधित करते हए संधू ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए विकास और समृद्धि लाने में महत्वपूर्ण रही है।

संधू ने अधिकारियों और समुदाय के नेताओं की एक सभा में, अपने आधिकारिक आवास इंडिया हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राजदूत ने कहा, “अमेरिका के साथ हमारे संबंध निरंतर बढ़ रहे हैं - राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बातचीत; क्वाड, जलवायु और जी-7 शिखर सम्मेलनों में प्रधानमंत्री की भागीदारी; हाल में कैबिनेट और उच्च अधिकारियों के स्तर पर हुए दोनों पक्षों के दौरे हमारे संबंधों में मजबूती और निकटता को दर्शाते हैं। भारत-अमेरिका संबंध वास्तव में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं।’’

उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर सीधे प्रसारित एक कार्यक्रम में कहा, “ हालांकि, इन संबंधों की वास्तविक क्षमता को देखते हुए, हमें अब भी एक साथ बहुत कुछ हासिल करना है। हमें स्वास्थ्य एवं फार्मा, डिजिटल एवं सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं अनुसंधान, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन तथा रणनीतिक एवं रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अधिक से अधिक सहयोग की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।”

यह गौर करते हुए कि कोविड अब भी सभी के लिए चुनौती बना हुआ है, संधू ने सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट"मैं बिहार से हूँ": यूएई के खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर वैभव सूर्यवंशी का ज़बरदस्त जवाब

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

क्रिकेटसूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी, भारत ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई को 234 रन से हराया

क्रिकेटIndia U19 vs United Arab Emirates U19: भारत ने यूएई को 234 रन से रौंदा, वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में खेली 171 की पारी

क्रिकेटकौन हैं सलिल अरोरा?, नाबाद 125 रन, 45 गेंद, 11 छक्के और 9 चौके, आईपीएल नीलामी पर होगी करोड़ों की बारिश?

विश्व अधिक खबरें

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये