US हाउस स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने फाड़ी राष्ट्रपति ट्रंप के स्पीच की कॉपी, देखें विडियो

By स्वाति सिंह | Updated: February 5, 2020 12:16 IST2020-02-05T12:16:02+5:302020-02-05T12:16:02+5:30

संसद में जैसे ही ट्रंप का भाषण खत्म हुआ सभी खड़े होकर तालियां बजाने लगे। इसी बीच नैन्सी अपनी सीट पर खड़ी हुईं और डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की कॉपी को फाड़ दी, जिसके बाद सदन में हूटिंग भी हुई।

US House Speaker Nancy Pelosi tore copies copy of President Trump's speech, watch video | US हाउस स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने फाड़ी राष्ट्रपति ट्रंप के स्पीच की कॉपी, देखें विडियो

डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की कॉपी फाड़ते हुए नैन्सी पैलोसी का एक विडियो सामने आया है।

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 'स्टेट ऑफ द यूनियन' को संबोधित किया।हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप की स्पीच के बाद स्पीच की कॉपी फाड़ दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 'स्टेट ऑफ द यूनियन' को संबोधित किया। इस दौरान अमेरिका में हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच के बाद स्पीच की कॉपी फाड़ दी। बता दें कि बुधवार को ट्रंप वॉशिंगटन डीसी में अपना तीसरा 'स्टेट ऑफ द यूनियन अड्रेस' भाषण दे रहे थे। भाषण की कॉपी फाड़ते हुए नैन्सी पैलोसी का एक विडियो सामने आया है।

हालांकि, इस विडियो को देखने से पता चलता है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने नैन्सी को कॉपी फाड़ते हुए नहीं देखा है। आज संसद में जैसे ही ट्रंप का भाषण खत्म हुआ सभी खड़े होकर तालियां बजाने लगे। इसी बीच नैन्सी अपनी सीट पर खड़ी हुईं और डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की कॉपी को फाड़ दी, जिसके बाद सदन में हूटिंग भी हुई।

वहीं, जब जब मौजूद संवाददाताओं ने उनसे इसका कारण पूछा तो नैन्सी ने बताया 'यह विकल्प ज्यादा शालीन था। यह एक बेहद बेकार स्पीच थी।' इस घटना को वाइट हाउस ने 'उनकी विरासत' करार दिया है। जबकि सभा खत्म होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक मीम ट्वीट कर नैन्सी पैलोसी पर निशाना साधा। मीम में एक कार्टून रोते हुए एक कागज़ को फाड़ रहा है। इसके अलावा एक अन्य विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने नैन्सी पैलोसी से हाथ मिलाने से इनकार किया है।

बता दें कि नैन्सी पेलौसी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अनबन की खबरें बेहद लम्बे समय से चल रही है। नैन्सी पैलोसी की तमाम कोशिशों के बाद ही अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास हो पाया था। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में कहा कि राष्ट्रपति पद पर उनके तीन साल के कार्यकाल में अमेरिका उस रफ्तार से आगे बढ़ा है, जिसकी कुछ समय पहले तक कल्पना करना मुश्किल था। राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए मजबूत आधार तैयार करते हुए ट्रंप ने दोनों सदनों के सांसदों से कहा कि अमेरिका का बड़ा, बेहतर और पहले से कहीं अधिक मजबूत होने का सपना वापस लौट आया है। 

उन्होंने तीन साल के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए और अगले कार्यकाल के अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, ''तीन साल पहले हमने 'ग्रेट अमेरिकन कमबैक' की शुरुआत की थी। आज रात, मैं उसके अद्भुत नतीजे साझा करने के लिए आपके समक्ष खड़ा हूं।''
 

Web Title: US House Speaker Nancy Pelosi tore copies copy of President Trump's speech, watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे