भारत के साथ अमेरिका के संबंध और मजबूत हो रहे हैं: व्हाइट हाउस

By भाषा | Published: July 26, 2019 09:43 AM2019-07-26T09:43:24+5:302019-07-26T09:43:24+5:30

ट्रम्प ने हाल ही में यह कहकर भारत को चौंका दिया था कि मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता का अनुरोध किया है।

US has very good growing relationship with India White House | भारत के साथ अमेरिका के संबंध और मजबूत हो रहे हैं: व्हाइट हाउस

फोटो क्रेडिट: @PMOIndia

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं तथा ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं। व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं।’’

भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि मोदी ने कश्मीर मामले पर उनसे मध्यस्थता का अनुरोध किया था। इस संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में केलियाने ने यह बात कही।

ट्रम्प ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह कहकर भारत को स्तब्ध कर दिया था कि मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता का अनुरोध किया है। इसके तुरंत बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि मोदी ने कभी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और कश्मीर के मामले पर दोनों नेताओं के बीच कभी कोई बात नहीं हुई। भारत ने कहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है।

Web Title: US has very good growing relationship with India White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे