टीका पासपोर्ट पर है अमेरिकी सरकार की करीबी नजर

By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:23 IST2021-05-28T20:23:58+5:302021-05-28T20:23:58+5:30

US government's close watch on Teeka passport | टीका पासपोर्ट पर है अमेरिकी सरकार की करीबी नजर

टीका पासपोर्ट पर है अमेरिकी सरकार की करीबी नजर

वाशिंगटन, 28 मई (एपी) अमेरिका के गृहमंत्री एलेजांद्रो मेयरकस ने कहा कि सरकार अमेरिका आने-जाने वालों के लिए टीका पासपोर्ट की संभावना पर बहुत करीब से नजर रख रही है।

गृह विभाग के प्रमुख मेयरकस परिवहन सुरक्षा प्रशासन का दायित्व संभाल रहे हैं, जिसके तहत देश की परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा का जिम्मा है।

मेयरकस ने एबीसी चैनल से शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनके सिद्धांतों में विविधता, समानता और समावेश के मूल्यों को बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि टीकाकरण के लिए जो भी पासपोर्ट हमें मुहैया कराया जाता है उस तक सबकी पहुंच हो और कोई भी उससे बेदखल नहीं हो।

यूरोपीय संघ, कुछ एशियाई देश और उड्डयन क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत के लिए कोविड-19 टीका पासपोर्ट शुरू करने पर जोर दे रहे हैं। वे ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए यात्री अपने मोबाइल फोन के ऐप के जरिए दिखा सकेंगे कि उन्होंने टीके की खुराक ले ली है और यात्रा कर सकेंगे। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य पर पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी।

मेयरकस ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि हर किसी का टीकाकरण होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US government's close watch on Teeka passport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे