लाइव न्यूज़ :

US: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

By अंजली चौहान | Updated: November 28, 2025 11:18 IST

US: यूएससीआईएस के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि उन्होंने 'प्रत्येक चिंताजनक देश से आए प्रत्येक विदेशी नागरिक के ग्रीन कार्ड की पूर्ण पैमाने पर कठोर पुनः जांच' का निर्देश दिया है।

Open in App

US: अमेरिका में व्हाइट हाउस के फायरिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वह हर चिंताजनक देश से आए इमिग्रेंट्स को जारी किए गए सभी ग्रीन कार्ड्स की सख्ती से दोबारा जांच करेगा। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के डायरेक्टर जोसेफ एडलो ने कहा कि उन्होंने US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर हर चिंताजनक देश के हर एलियन के लिए हर ग्रीन कार्ड की पूरी तरह से, सख्ती से दोबारा जांच करने का निर्देश दिया है। 

एडलो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “@POTUS के कहने पर, मैंने हर चिंताजनक देश के हर एलियन के लिए हर ग्रीन कार्ड की पूरी तरह से, सख्ती से दोबारा जांच करने का निर्देश दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और उसके लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है और उन्होंने पिछली जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन पर लापरवाह रीसेटलमेंट पॉलिसीज रखने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “इस देश और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सबसे ज़रूरी है, और अमेरिकी लोग पिछली सरकार की लापरवाह पुनर्वास नीतियों का खर्च नहीं उठाएंगे। अमेरिकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”

क्या ग्रीन कार्ड पर नई कार्रवाई से भारतीयों पर असर पड़ेगा?

गौरतलब है कि ग्रीन कार्ड होल्डर्स पर इस कार्रवाई से यूनाइटेड स्टेट्स में रहने वाले भारतीयों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नई पॉलिसी गाइडेंस से USCIS अधिकारी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट के रिव्यू के दौरान 19 तय ‘हाई-रिस्क देशों’ के देश-खास फैक्टर पर विचार कर सकेंगे। ये देश हैं अफ़गानिस्तान, म्यांमार, बुरुंडी, चाड, कांगो गणराज्य, क्यूबा, ​​इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लाओस, लीबिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेज़ुएला और यमन।

खबरों के मुताबिक, ये वही देश हैं जिन पर ट्रंप ने इस साल जून में जारी एक घोषणा में ट्रैवल बैन की घोषणा की थी। USCIS, जो डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी के तहत आता है, ने घोषणा में कहा कि पॉलिसी गाइडेंस तुरंत लागू होगी और 27 नवंबर को या उसके बाद पेंडिंग या फाइल की गई रिक्वेस्ट पर लागू होगी।

US सरकार ग्रीन कार्ड जारी करती है, जिसे परमानेंट रेजिडेंस कार्ड भी कहा जाता है, जो होल्डर्स को कानूनी रेजिडेंट का स्टेटस देता है। यह स्टेटस एक तय समय (आमतौर पर तीन से पांच साल) के बाद US नागरिकता का रास्ता देता है और व्यक्ति को अनिश्चित काल तक देश में रहने और काम करने की अनुमति देता है।

क्या है पूरा मामला?

एक अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल ने बुधवार को वाशिंगटन, DC में व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड्स पर गोलियां चलाईं।

US आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम (20) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि US एयर फ़ोर्स स्टाफ़ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ (24) की हालत गंभीर बनी हुई है।

लकनवाल 2021 में जो बाइडेन की सरकार के एक प्रोग्राम के तहत US आए थे, जिसके तहत अफ़गानिस्तान से US की अफ़रा-तफ़री के बाद हज़ारों अफ़गानों को निकाला गया और फिर से बसाया गया। ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद उनके शरण देने की मंज़ूरी मिली।

टॅग्स :USडोनाल्ड ट्रंपनिशानेबाजीShooting
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे