अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों से रूस के साथ वार्ता के अवसर मिल सकते हैं: यूक्रेन के राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: December 11, 2021 08:35 IST2021-12-11T08:35:58+5:302021-12-11T08:35:58+5:30

US diplomatic efforts may provide opportunities for talks with Russia: Ukraine's President | अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों से रूस के साथ वार्ता के अवसर मिल सकते हैं: यूक्रेन के राष्ट्रपति

अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों से रूस के साथ वार्ता के अवसर मिल सकते हैं: यूक्रेन के राष्ट्रपति

कीव (यूक्रेन), 11 दिसंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों से रूस के साथ वार्ता के और अवसर मिलने की उम्मीद है, जिससे देश की सीमा के निकट रूसी बलों की बढ़ी मौजूदगी के कारण पैदा हुआ तनाव कम करने में मदद मिल सकती है।

रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीति में अमेरिका के अधिक प्रत्यक्ष भूमिका निभाने के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस सप्ताह वार्ता की थी। बाइडन ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष से निपटने में मदद के लिए वार्ता में न केवल यूरोपीय देशों के शामिल होने का प्रस्ताव रखा है, बल्कि उन्होंने नाटो में यूक्रेन को शामिल करने को लेकर रूस की रणनीतिक आपत्तियों को भी दूर करने का प्रयास करने का इरादा व्यक्त किया है।

जेलेंस्की ने यूक्रेन के टीवी चैनल ‘1 प्लस 1’ को शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में कहा कि फ्रांस और जर्मनी की संलिप्तता वाले तथाकथित नॉरमैंडी प्रारूप के अलावा ‘‘अमेरिका के प्रयासों से’’ रूस के साथ वार्ता का एक और मंच मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों की मदद से वह उनके और पुतिन के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना से इनकार नहीं करते हैं। जेलेंस्की ने पुतिन के समक्ष दोनों देशों के बीच कई बार सीधी वार्ता का प्रस्ताव रखा है, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मुझे यूरोपीय सहयोगियों और अमेरिका से इस मार्ग के लिए सहयोग मिलता दिख रहा है।’’

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को बाइडन से फोन पर बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि ‘‘रूस ने अमेरिका और पूरी दुनिया को भरोसा दिलाया है कि वह हमारे स्वतंत्र देश के क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं रखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US diplomatic efforts may provide opportunities for talks with Russia: Ukraine's President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे