अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने टीका पासपोर्ट पर मंत्री के बयान के बाद जारी किया स्पष्टीकरण

By भाषा | Updated: May 29, 2021 01:12 IST2021-05-29T01:12:26+5:302021-05-29T01:12:26+5:30

US Department of Homeland Security issued clarification after the statement of the minister on the vaccine passport | अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने टीका पासपोर्ट पर मंत्री के बयान के बाद जारी किया स्पष्टीकरण

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने टीका पासपोर्ट पर मंत्री के बयान के बाद जारी किया स्पष्टीकरण

वाशिंगटन, 28 मई (एपी) अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने कहा है कि टीकाकरण के लिए संघीय स्तर पर कोई डाटाबेस नहीं बनेगा ना ही इसके लिए अमेरिकी पासपोर्ट जैसी कोई योजना है।

इससे पहले, गृह सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मेयरकस ने कहा था कि सरकार अमेरिका आने-जाने वालों के लिए टीका पासपोर्ट की संभावना पर बहुत करीब से नजर रख रही है।

गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि विदेश जाने वाले अमेरिकी लोगों की आवाजाही सुगम हो।

मेयरकस से एबीसी चैनल पर पूछा गया था कि अमेरिका आने-जाने वालों के लिए क्या टीका पासपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘हम इस पर करीबी नजर रख रहे हैं।’

साथ ही, मेयरकस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनके सिद्धांतों में विविधता, समानता और समावेश के मूल्यों को बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि टीकाकरण के लिए जो भी पासपोर्ट हमें मुहैया कराया जाता है उस तक सबकी पहुंच हो और कोई भी उससे बेदखल नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Department of Homeland Security issued clarification after the statement of the minister on the vaccine passport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे