PFIZER कोरोना वैक्सीन को मिली अमेरिका से मंजूरी, 24 घंटे के अंदर लगेगा पहला टीका

By स्वाति सिंह | Updated: December 12, 2020 09:36 IST2020-12-12T09:31:44+5:302020-12-12T09:36:08+5:30

दरअसल अमेरिका में महामारी एक बार फिर विकराल रूप दिखाने लगी है। यहां प्रशास ने Pfizer की वैक्सीन को इमर्जेंसी अप्रूवल दे दिया है।

US Clears Pfizer Covid Vaccine, First Shot "In Less Than 24 Hours" | PFIZER कोरोना वैक्सीन को मिली अमेरिका से मंजूरी, 24 घंटे के अंदर लगेगा पहला टीका

PFIZER कोरोना वैक्सीन को मिली अमेरिका से मंजूरी, 24 घंटे के अंदर लगेगा पहला टीका

Highlightsअमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को जल्द मंजूरी मिल सकती है। FDA शनिवार को फाइजर वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे सकता है।

वाशिंगटन: अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को जल्द मंजूरी मिल सकती है। गुरुवार को यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के सलाहकार एक्स्पर्ट पैनल ने फाइजर-बायोएनटेक की एफडीए की वैक्सीन अडवाइजरी पैनल में स्वतंत्र वैज्ञानिक एक्सपर्ट्स, संक्रामक रोग के डॉक्टर्स, सांख्यिकीविद आदि शामिल हैं। इसके अगले दिन शुक्रवार को FDA ने इसके इस्तेमाल को प्राधिकृत कर दिया। इससे देशभर में Pfizer की वैक्सीन दिए जाने का रास्ता खुल गया।

खबरों के मुताबिक FDA शनिवार को फाइजर वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे सकता है। हालांकि आखिरी वक्त में ब्यूरोक्रेटिक या कानूनी अड़चनों के चलते इसमें 1-2 दिन के विलंब का अनुमान भी लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि यूके, कनाडा, बहरीन और सऊदी अरब में जनता को फाइजर की वैक्सीन लगाने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर जारी एक टेलीविज़न संबोधन में कहा, "पहला वैक्सीन 24 घंटे से भी कम समय में दिया जाएगा।" ट्रंप ने कहा, "फेडएक्स और यूपीएस के साथ साझेदारी के माध्यम से हमने पहले ही देश के हर राज्य और ज़िप कोड को वैक्सीन भेजना शुरू कर दिया है।" उन्होंने कहा, "गवर्नर तय करेंगे कि उनके राज्यों में सबसे पहला टीका किसे लगाया जाएगा।"

Web Title: US Clears Pfizer Covid Vaccine, First Shot "In Less Than 24 Hours"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे