अमेरिका के सीडीसी ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ जंग में 36 लाख डॉलर की सहायता देने का किया वादा

By भाषा | Published: May 13, 2020 04:58 AM2020-05-13T04:58:14+5:302020-05-13T04:58:14+5:30

सीडीसी अमेरिका का राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान है। यह अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के अंतर्गत एक संघीय एजेंसी है।

US CDC promises India $ 3.6 million in aid against Kovid-19 | अमेरिका के सीडीसी ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ जंग में 36 लाख डॉलर की सहायता देने का किया वादा

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअमेरिका के दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि इस धन का उपयोग संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण (आईपीसी) के उत्कृष्ट केंद्र के विकास में भी किया जाएगा।अमेरिका के दूतावास ने कहा कि कोविड-19 के प्रति सीडीसी के वैश्विक स्वास्थ्य जवाबी कदम का लक्ष्य इंसान से इंसान में संक्रमण रोकना और कोविड-19 का असर कम से कम करना है।

नयी दिल्ली: बीमारियों की रोकथाम से जुड़े अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की जंग में सहायता के लिए 36 लाख डालर देने का वादा किया है। इस सहायता से बीमारी की रोकथाम, उससे निपटने की तैयारी एवं जवाबी कार्रवाई में मदद मिलेगी।

अमेरिका के दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि इस धन का उपयोग संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण (आईपीसी) के उत्कृष्ट केंद्र के विकास में भी किया जाएगा। ये केंद्र उन्नत निगरानी प्रणाली के माध्यम से अस्पताल नेटवर्क की कोविड-19 का पता लगाने की क्षमता में सुधार ला सकते हैं और स्थानीय स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करेंगे।

सीडीसी अमेरिका का राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान है। यह अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के अंतर्गत एक संघीय एजेंसी है। दूतावास ने कहा, ‘‘ इस धनराशि के प्रारंभिक अंश से आण्विक नैदानिकी एवं सीरम विज्ञान समेत सार्स- कोव-2 परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाने की भारत सरकार की कोशिश को मजबूती देने का प्रयत्न किया जाएगा।’’

सीडीसी न केवल वर्तमान कोविड-19 महामारी बल्कि भविष्य के खतरों के समय भी भारत सरकार की जवाबी कार्रवाई क्षमता को सहयोग पहुंचाने के लिए मजबूत जन स्वास्थ्य कार्यबल के विकास में सहायता पहुंचाने के लिए स्थानीय साझेदार के साथ मिलकर काम करेगा।

अमेरिका के दूतावास ने कहा कि कोविड-19 के प्रति सीडीसी के वैश्विक स्वास्थ्य जवाबी कदम का लक्ष्य इंसान से इंसान में संक्रमण रोकना और कोविड-19 का असर कम से कम करना है और इसके लिए वह अहम देश एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी करता है।  

Web Title: US CDC promises India $ 3.6 million in aid against Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे