US Agency International Development: 2000 को नौकरी से निकाला?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कई कर्मचारी को छुट्टी पर भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 11:46 IST2025-02-24T11:42:54+5:302025-02-24T11:46:48+5:30

US Agency for International Development: राष्ट्रपति ट्रंप और सरकारी दक्षता विभाग के उनके सहयोगी एलन मस्क की ओर से संघीय सरकार के आकार को कम करने की दिशा में उठाया गया नवीनतम और सबसे बड़ा कदम है।

US Agency for International Development President Donald Trump's administration 2000 fired furloughed many employees | US Agency International Development: 2000 को नौकरी से निकाला?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कई कर्मचारी को छुट्टी पर भेजा

file photo

Highlightsयोजना पर आगे बढ़ने की अनुमति दी थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।सरकार की योजना पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का अनुरोध किया था।कर्मचारियों की संख्या में कटौती शुरू की जा रही है, अमेरिका में 2,000 नौकरियां खत्म हो जाएंगी।

US Agency for International Development:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने रविवार को कहा कि वह दुनिया भर में मौजूद अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) के कुछ कर्मचारियों को छोड़कर शेष को छुट्टी पर भेज रहा है तथा अमेरिका में इससे जुड़ी कम से कम 1,600 नौकरियों को समाप्त कर रहा है। यह, राष्ट्रपति ट्रंप और सरकारी दक्षता विभाग के उनके सहयोगी एलन मस्क की ओर से संघीय सरकार के आकार को कम करने की दिशा में उठाया गया नवीनतम और सबसे बड़ा कदम है।

दरअसल शुक्रवार को एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को अमेरिका और दुनिया भर में हजारों यूएसएड कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की उनकी योजना पर आगे बढ़ने की अनुमति दी थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश कार्ल निकोल्स ने कर्मचारियों के उस वाद को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने सरकार की योजना पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का अनुरोध किया था।

ट्रंप प्रशासन की ओर से यूएसएड कर्मचारियों को कल रात करीब 12 बजे संदेश भेजा गया कि उन्हें छुट्टी पर भेजा जा रहा है। कर्मचारियों को भेजे गए नोटिस में साथ ही कहा गया कि कर्मचारियों की संख्या में कटौती शुरू की जा रही है, जिससे अमेरिका में 2,000 नौकरियां खत्म हो जाएंगी।

बाद में यूएसएड की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस में समाप्त किए जाने वाले पदों की संख्या कम करके 1,600 बताई गई। प्रशासन ने इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया। यूएसएड और विदेश मंत्रालय ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। यूएसएड के उप प्रशासक पीट मारको ने संकेत दिया है उनकी योजना लगभग 600 कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की है, जिनमें से अधिकतर अमेरिका में रहते हैं। 

Web Title: US Agency for International Development President Donald Trump's administration 2000 fired furloughed many employees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे