लाइव न्यूज़ :

UNSC का बड़ा एक्शन; अब्दुल रहमान मक्की को किया वैश्विक आतंकी घोषित, पाकिस्तान को लगा झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2023 11:39 IST

गौरतलब है कि भारत में हुए कई आतंकी हमलों की साजिश करने का आरोप अब्दुल रहमान मक्की पर है।

Open in App

India: पाकिस्तान के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के चलते पाकिस्तान की वैश्विक स्तर पर फजीहत हुई है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।

यूएनएससी ने सोमवार को ये कार्रवाई की है। यूएनएससी की आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को वैश्विक आंतकी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। बता दें कि मक्की 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी रिश्तेदार है जो उसके काले कारनामों में उसका साथ देता है। 

गौरतलब है कि पिछले साल ही भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के सभी आतंकियों को वैश्विक आतंकी घोषित करने के समर्थन में वैश्विक मंच पर तमाम कोशिशें की लेकिन इन कोशिशों पर चीन ने पानी फेर दिया। बीते साल जून महीने में भारत ने चीन को जमकर फटकार लगाई और उसके इस रवैये के लिए अलोचना की। 

यात्रा पर लगेगा प्रतिबंध 

यूएनएससी की इस कार्रवाई से पाकिस्तान समेत हाफिद सईद को बड़ा झटका लगा है क्योंकि यूएनएससी ने मक्की पर किसी भी तरह की विदेश यात्रा और हथियार रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अब्दुल रहमान मक्की की सारी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया है। 

भारत के खिलाफ हमलों की साजिश का है आरोप 

गौरतलब है कि भारत में हुए कई आतंकी हमलों की साजिश करने का आरोप अब्दुल रहमान मक्की पर है। मक्की 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिद सईद का रिश्तेदार है और उसके साथ कई आतंकी हमलों को प्लान करने में मक्की का अहम रोल है। बता दें कि अब्दुल रहमान मक्की पर आरोप है कि वह भारत के खिलाफ लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करने और जम्मू-कश्मीर के युवाओं को आतंकी गतिविधियों में सम्मिलित करता है।

यूएनएससी के अनुसार, भारत में हुए बड़े-बड़े आतंकी हमलों में मक्की ने अहम भूमिका निभाई है। साल 2000 में 22 दिसंबर में लाल किले में हुए आतंकी हमले में मक्की का हाथ था। इस हमले में लाल किले की सुरक्षा में खड़े सुरक्षाकर्मियों पर आतंकियों ने तबाड़तोड़ गोलियां चलाई थी। 

वहीं, साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले जिसने महाराष्ट्र समेत पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था। उस 26/11 हमले को मक्की ने ही प्लान किया था और भारत में समुद्र के रास्ते 10 आतंकियों को प्रवेश कराया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस कार्रवाई से भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। 

टॅग्स :संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'UNSC में सुधार कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है': आईबीएसए की मीटिंग में पीएम मोदी बोले

भारतUNSC: कश्मीरी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भ्रम फैला रहा पाकिस्तान, भारत ने UN में दिखाया पाक को आईना

भारत'आतंकवादी हमलों में मारे गए 20,000 भारतीय...', UN में भारत ने पाकिस्तान को किया एक्सपोज

विश्वसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान की हुई फजीहत, भारत-पाक तनाव पर बिना किसी निर्णय के मीटिंग खत्म

भारतपहलगाम हमले के बाद आज होगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक, पाकिस्तान-भारत के तनाव के बीच बंद कमरे में होगी बातचीत

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका