नहीं थम रहा अमेरिका में कोरोना का कहर,  पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मौतें, कुल मृतकों की संख्या 63,856, जानें हर अपेडट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 1, 2020 07:17 AM2020-05-01T07:17:32+5:302020-05-01T07:17:32+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना से 31.48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 2.18 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है।

United States of America (USA) more than 2,000 coronavirus deaths in last 24 hours need all details | नहीं थम रहा अमेरिका में कोरोना का कहर,  पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मौतें, कुल मृतकों की संख्या 63,856, जानें हर अपेडट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,095,023 हुई है।अमेरिका में 152,324 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। 216,180 इतने लोगों की हालत गंभीर है। 

वाशिंगटन:अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2 हजार से अधिक मौतें हुई हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रविवार और सोमवार को मृतकों की संख्या कम रहने के बाद पिछले तीन दिन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। पिछले दिन (30 अप्रैल) को अमेरिका में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत हुई थी। देश में कुल मृतकों की संख्या 63 हजार 856 है। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,095,023 हुई है। अमेरिका में 152,324 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। 216,180 इतने लोगों की हालत गंभीर है। 

अमेरिका की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी लॉकडाउन में 

अमेरिका में स्कूल और कॉलेज जुलाई-अगस्त से खुल सकते हैं। कैलिफोर्निया और वाशिंगटन पहले दो राज्य थे जिन्होंने घर में रहने का आदेश लागू किया था। अब देश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने घरों में सिमटी हुई है। अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभरे न्यूयॉर्क में गैर आवश्यक कारोबारों को 15 मई तक बंद रहने का आदेश दिया गया है। 

अमेरिका में 35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने की औपचारिक योजना जारी की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है। देश में कोरोना वायरस के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंसे ने कहा, ‘‘ मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा काम काज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।’’ 

Web Title: United States of America (USA) more than 2,000 coronavirus deaths in last 24 hours need all details

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे