संयुक्त राष्ट्र : अफगानिस्तान में तालिबान का 2020 का ‘‘अप्रत्याशित हिंसा’’ का दौर 2021 में भी जारी

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:24 IST2021-06-05T16:24:40+5:302021-06-05T16:24:40+5:30

United Nations: Taliban's 2020 period of "unexpected violence" in Afghanistan continues in 2021 | संयुक्त राष्ट्र : अफगानिस्तान में तालिबान का 2020 का ‘‘अप्रत्याशित हिंसा’’ का दौर 2021 में भी जारी

संयुक्त राष्ट्र : अफगानिस्तान में तालिबान का 2020 का ‘‘अप्रत्याशित हिंसा’’ का दौर 2021 में भी जारी

संयुक्त राष्ट्र, पांच जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने शुक्रवार को एक नयी रिपोर्ट में कहा है कि तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान सरकार के साथ शांति की वार्ताओं को आगे बढ़ाने को लेकर हिंसा के स्तर में कमी का कोई संकेत नहीं दिया है और ऐसा प्रतीत होता है कि वे अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 का ‘‘अप्रत्याशित हिंसा’’ का दौर 2021 में भी जारी है।

विशेषज्ञ समिति ने कहा कि तालिबान को उन हत्याओं के लिए जिम्मेदार बताया गया है, जोकि हिंसा का प्रतीक बन गई है। इनमें सरकारी अधिकारियों, महिलाओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों एवं अन्य को निशाना बनाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार ‘‘ये हमले सरकार की क्षमता को कमजोर करने और नागरिक समाज को डराने धमकाने के इरादे’’ से किए गए प्रतीत होते हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपे 22 पन्नों की रिपोर्ट में समिति ने कहा कि अमेरिका और नाटो के सैनिकों की 11 सितंबर (2001 में अमेरिका पर आतंकवादी हमले की बरसी) तक वापसी से अफगान बलों के लिए ‘‘बेहद कम ड्रोन और रडार तथा निगरानी क्षमता के कारण हवाई अभियानों को सीमित करने, कम साजो सामान एवं हथियार के साथ सुरक्षा अभियान चलाना चुनौतीपूर्ण’’ होगा।

वर्ष 2001 में अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के दोषी ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले तालिबान को अफगानिस्तान से उखाड़ फेंका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: United Nations: Taliban's 2020 period of "unexpected violence" in Afghanistan continues in 2021

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे