फलस्तीन-इजराइल संघर्ष पर चर्चा के लिए यूएनएचआरसी का विशेष सत्र अगले सप्ताह

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:42 IST2021-05-20T18:42:13+5:302021-05-20T18:42:13+5:30

UNHRC special session next week to discuss Palestine-Israel conflict | फलस्तीन-इजराइल संघर्ष पर चर्चा के लिए यूएनएचआरसी का विशेष सत्र अगले सप्ताह

फलस्तीन-इजराइल संघर्ष पर चर्चा के लिए यूएनएचआरसी का विशेष सत्र अगले सप्ताह

जिनेवा, 20 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह गाजा, पश्चिम किनारा और पूर्वी यरुशलम में फलस्तीनियों की ‘दयनीय मानवाधिकार स्थिति’ पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह विशेष सत्र आयोजित करेगा।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के संयोजक पाकिस्तान के अनुरोध पर 27 मई को बैठक करेगा।

यूएनएचआरसी में 47 देश सदस्य हैं और इस विशेष सत्र के लिए एक दिन का समय निर्धारित किया गया है जिसमें पश्चिम एशिया में दशकों पुराने संघर्ष के तहत हाल में फलस्तीनियों और इजराइलियों के बीच हुई हिंसा पर चर्चा की जाएगी।

परिषद के प्रवक्ता रोनाल्डो गोमेज ने कहा कि 60 से अधिक देशों- सदस्यों और पर्यवेक्षकों सहित- ने अबतक विशेष सत्र का समर्थन किया है।

उन्होंने बताया कि 20 देशों ने विशेष सत्र आयोजित करने का समर्थन किया।

गोमज के मुताबिक विशेष सत्र के लिए एक तिहाई सदस्यों के समर्थन की जरूरत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UNHRC special session next week to discuss Palestine-Israel conflict

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे