सूडान में तख्तापलट को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:54 IST2021-11-05T18:54:40+5:302021-11-05T18:54:40+5:30

UN Human Rights Council meeting on coup in Sudan | सूडान में तख्तापलट को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक

सूडान में तख्तापलट को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक

जिनेवा, पांच नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था सूडान में दो हफ्ते पहले हुए तख्तापलट के बाद वहां की स्थिति पर शुक्रवार को एक तत्काल सत्र आयोजित कर रही है।

ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और नार्वे स्थिति की निगरानी करने के लिए एक विशेषज्ञ नियुक्त करने पर जोर दे रहे हैं।

मानवाधिकार परिषद की चर्चा ऐसे वक्त में हो रही है, जब अमेरिका अब भी अपदस्थ सूडानी सरकार के राजदूत को जिनेवा में वहां के आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर मान्यता दे रहा है, जिससे यह सवाल उठता है कि सत्र के दौरान खार्तूम के सैन्य नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कैसे होगा।

जिनेवा में ब्रिटेन के राजदूत साइमन मैनले ने एक बयान में कहा, ‘‘सूडानी सेना की कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनाने के लिए हुई सूडानी क्रांति तथा सूडान के लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं के प्रति विश्वासघात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN Human Rights Council meeting on coup in Sudan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे