संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने म्यांमा के हालात को बदलने के लिए क्षेत्रीय नेताओं से की बातचीत

By भाषा | Updated: February 9, 2021 11:00 IST2021-02-09T11:00:05+5:302021-02-09T11:00:05+5:30

UN chief talks with regional leaders to change the situation in Myanmar | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने म्यांमा के हालात को बदलने के लिए क्षेत्रीय नेताओं से की बातचीत

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने म्यांमा के हालात को बदलने के लिए क्षेत्रीय नेताओं से की बातचीत

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र,नौ फरवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने म्यांमा के हालात पर अपनी चिंता दोहराई और वहां हुए सैन्य तख्तापलट को पलटने के हालात पैदा करने के वास्ते वह एशिया के क्षेत्रीय नेताओं से सामूहिक और द्विपक्षीय कार्रवाई करने संबंधी बातचीत कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘ महासचिव म्यांमा के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं और बेहद चिंतित हैं। वह और उनके विशेष दूत अहम अंतरराष्ट्रीय नेताओं जिनमें क्षेत्रीय नेता भी शामिल हैं, से सामूहिक और द्विपक्षीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि म्यांमा में हाल ही में हुए तख्तापलट को पलटने के हालत पैदा किए जा सकें।’’

दुजारिक ने कहा कि मानवाधिकार परिषद के विशेष सत्र को शीघ्र आयोजित करने संबंधी बातों का वह स्वागत करते हैं, जिससे हालात पर सुरक्षा परिषद में हुई चर्चा का क्रम बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम देश के नेताओं,सामाजिक संगठनों के साथ संपर्क में हैं जिनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। हम नागरिक संगठनों, पत्रकारों और मीडियाकर्मियों पर पाबंदियों से चिंतित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief talks with regional leaders to change the situation in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे