लाइव न्यूज़ :

रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेन ने अजमाया नया तरीका, गांव में जानबूझकर लाई गई बाढ़, देखें तस्वीरें

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 29, 2022 10:19 IST

यूक्रेन के कीव के उत्तर के गांव डेमीडिव में यूक्रेनी सेना की मदद के लिए बाढ़ जानबूझकर लाई गई है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोका जा सके और यूक्रेनी सेना तब तक उनका मुकाबला करने मुस्तैद हो जाए।

Open in App
ठळक मुद्देरूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को शुक्रवार को 65 पूरे हो चुके हैं। डेमीडिव में खेतों में एक बांध से पानी छोड़ा गया है।पानी छोड़े जाने की वजह से यहां बाढ़ आ गई है, जिससे रूसी सेना को आगे बढ़ने में दिक्कत होगी। 

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इसके बावजूद रूसी सेना को अपने पड़ोसी मुल्क में सीमित सफलता हासिल की है। दरअसल, इन दो महीनों में यूक्रेनी जनता ने भी रूसी सेना को रोकने में सरकार की काफी मदद की। यूक्रेन की सेना के साथ जनता ने भी हथियार उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही नहीं, एक बार फिर यूक्रेनी जनता रूसी सेना का मनोबल तोड़ने के लिए एक नए तरीके के साथ सामने आई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन के कीव के उत्तर के गांव डेमीडिव में यूक्रेनी सेना की मदद के लिए बाढ़ जानबूझकर लाई गई है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोका जा सके और यूक्रेनी सेना तब तक उनका मुकाबला करने मुस्तैद हो जाए। बात दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को शुक्रवार को 65 पूरे हो चुके हैं। मालूम हो, डेमीडिव में खेतों में एक बांध से पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़े जाने की वजह से यहां बाढ़ आ गई है, जिससे रूसी सेना को आगे बढ़ने में दिक्कत होगी। 

युद्ध में बने रहने के लिए यूक्रेन कई तौर-तरीके और रणनीति अपना रहा है। इससे पहले यूक्रेनी सेना द्वारा लगभग 300 पुलों को खुद उड़ाने का मामला सामने आया था। यह इसलिए किया गया था ताकि रूसी सेना आगे न बढ़ पाए। वहीं, भले ही बाढ़ ने गांव में कहर बरपाया हो लेकिन डेमीडिव के निवासियों का गर्व से कहना है कि रणनीतिक लाभ ने उनकी कठिनाइयों को दूर कर दिया। बताते चलें कि यूक्रेन के उप-राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर डेमीडिव में बाढ़ की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। डेमीडिव यूक्रेन का एकमात्र गांव नहीं है जो रूसी सेना को रोकने के लिए आत्म-विनाशकारी मोड में चला गया है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका