कई शहरों में मिसाइल अटैक पर बोले वोलोदिमीर जेलेंस्की- दुनिया के नक्शे से हमें मिटाने की कोशिश कर रहा रूस

By मनाली रस्तोगी | Published: October 10, 2022 02:28 PM2022-10-10T14:28:26+5:302022-10-10T14:29:21+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर अपने देश को दुनिया के नक्शे से मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Ukrainian President Volodymyr Zelensky says Russia Trying To Wipe Us Off The Face Of Earth | कई शहरों में मिसाइल अटैक पर बोले वोलोदिमीर जेलेंस्की- दुनिया के नक्शे से हमें मिटाने की कोशिश कर रहा रूस

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsमिसाइल की आवाज सुनाई देने के बाद कीव में भीषण विस्फोट हुआ है।राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में विस्फोट, लोगों के हताहत होने की खबरें सामने आ रही हैं।

कीव:यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि सोमवार को यूक्रेन के कई शहरों में हुए विस्फोटों में काफी लोग मारे गए और घायल हो गए। उन्होंने रूस पर अपने देश को दुनिया के नक्शे से मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, "वे हमें नष्ट करने और दुनिया से मिटा देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे लोगों को तबाह किया जा रहा जो जापोरिज्जिया में घर पर सो रहे हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "निप्रो और कीव में भी ऐसा ही किया गया। पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन कम नहीं होते हैं। मिसाइलें मारी जा रही हैं। दुर्भाग्य से लोग मर रहे हैं और घायल हो रहे हैं।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिसाइल की आवाज सुनाई देने के बाद कीव में भीषण विस्फोट हुआ है। राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में विस्फोट, लोगों के हताहत होने की खबरें सामने आ रही हैं। 

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला बोला था, जिसे उन्होंने सैन्य कार्रवाई का हिस्सा बताया। ऐसे में रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को सात महीने हो रहे हैं, लेकिन किसी भी स्थिति में इसके रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच जहां अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देश रूस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं तो वहीं रूस पर इन प्रतिबंधों का कुछ खास असर नजर नहीं आ रहा है।

Web Title: Ukrainian President Volodymyr Zelensky says Russia Trying To Wipe Us Off The Face Of Earth

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे