लाइव न्यूज़ :

Russia Ukraine War: रूस पर जेलेंस्की का आरोप- 'मारियुपोल में हजारों लोगों की हत्या छिपाने के कारण नहीं मिल रही एंट्री'

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 7, 2022 10:05 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर मरियुपोल में हजारों लोगों की हत्या छिपाने के कारण एंट्री नहीं देने का आरोप लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देरूस के साथ शांति वार्ता जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने कहा, "उन्हें वैसे भी होना ही होगा।" जेलेंस्की ने कहा कि यह इतनी संख्या है, यह हजारों लोग हैं, इसे छिपाना असंभव है।

कीव:यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस मरियुपोल के घिरे बंदरगाह शहर में मानवीय पहुंच को रोक रहा है क्योंकि वह "हजारों" लोगों के मारे जाने के सबूत छिपाना चाहता है। जेलेंस्की ने तुर्की के हैबर्टर्क टीवी को बताया, "हम मानवीय कार्गो के साथ मारियुपोल में क्यों नहीं जा सकते, इसका कारण यह है कि वे डरते हैं कि दुनिया देखेगी कि वहां क्या हो रहा है।"

उन्होंने ये भी कहा, "मुझे लगता है कि यह वहां एक त्रासदी है, यह नरक है, मुझे पता है कि यह दसियों नहीं, बल्कि हजारों लोग, अलग-अलग लोग हैं, जो वहां मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं।" हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि रूस सारे सबूत छिपाने में कामयाब नहीं होगा। जेलेंस्की ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "वे यह सब छिपाने में सक्षम नहीं होंगे और इन सभी यूक्रेनी लोगों को दफनाने में सक्षम नहीं होंगे जो मर गए और जो घायल हो गए। यह इतनी संख्या है, यह हजारों लोग हैं, इसे छिपाना असंभव है।"

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूस ने पहले ही कीव और आसपास के कई समुदायों के बाहर बूचा शहर में अपराधों के सबूत छिपाने का प्रयास किया था, जहां यूक्रेनी अधिकारियों ने मॉस्को पर नागरिकों की व्यापक हत्याओं को अंजाम देने का आरोप लगाया है। रूस के साथ शांति वार्ता जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने कहा, "उन्हें वैसे भी होना ही होगा।" 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसके बिना इस युद्ध को रोकना मुश्किल है।" लेकिन उन्होंने कहा कि मॉस्को के साथ बातचीत जारी रखने के लिए उन्हें खुद को लाने में मुश्किल हो रही थी "क्योंकि हम समझते हैं कि हम किसके साथ काम कर रहे हैं"।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादवोलोदिमीर जेलेंस्कीयूक्रेनरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका