लाइव न्यूज़ :

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर नवजात बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा इमोशनल मैसेज, कहा, 'बमरोधी बंकरों में पैदा हुए बच्चे एक शांतिपूर्ण देश में रहेंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2022 18:27 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी और प्रथम महिला ओलेना ज़ेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर राजधानी कीव में एक बंकर में पैदा हुए बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि यह बच्चा कीव के एक बमरोधी बंकर में पैदा हुआ है। उसका जन्म शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में होना था और शांत वातारण ही इस बच्चों को देखना चाहिए था।

Open in App
ठळक मुद्देओलेना ज़ेलेंस्का ने कहा कि यूक्रेनी नागरिक दो दिनों में रूसी हमले के विरोध में उठ खड़े हुएराष्ट्रपति वलोडोमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी ने कहा कि यूक्रेनियन ने युद्ध में अपने पड़ोसियों की मदद कीओलेना ज़ेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि बमरोधी बंकरों में पैदा हुए बच्चे एक शांतिपूर्ण देश में रहेंगे

कीव: रूस के साथ भीषण युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि वो अपने परिवार के साथ राजधानी कीव में डटे रहेंगे। जेलेंस्की ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा था कि रूस उन्हें "टारगेट नंबर एक" और उनके परिवार को "टारगेट नंबर दो" के रूप में देख रहा है।

वहीं रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी और प्रथम महिला ओलेना ज़ेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर राजधानी कीव में एक बंकर में पैदा हुए बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "यह बच्चा कीव के एक बमरोधी बंकर में पैदा हुआ है। उसका जन्म शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में होना था और शांत वातारण ही इस बच्चों को देखना चाहिए था।"

इसके आगे ओलेना ज़ेलेंस्का लिखती हैं, "लेकिन मुख्य बात यह है कि युद्ध के बावजूद हमारी सड़कों पर उसके (बच्चे के) बगल में डॉक्टर और देखभाल करने वाले लोग थे। आपकी रक्षा की जाएगी क्योंकि आप अविश्वसनीय हैं, प्रिय हमवतन!"

ओलेना ज़ेलेंस्का ने कहा कि यूक्रेनी नागरिक केवल दो दिनों में रूस के हमले के विरोध के लिए उठ खड़े हुए। इतना ही नहीं यूक्रेनी अपना काम करते हुए एक-दूसरे की मदद करने के लिए भी समय निकाल रहे हैं।

राष्ट्रपति वलोडोमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी ने कहा कि यूक्रेनियन ने अपने पड़ोसियों की मदद की। उन्हें लोगों को अपने घरों में पनाह दी, जिन्हें उसकी जरूरत थी। सैनिकों और पीड़ितों के लिए रक्तदान किया और दुश्मन के वाहनों की आवाजाही की सूचना भी दी।

ओलेना ज़ेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट को यह कहते हुए समाप्त किया है कि बमरोधी बंकरों में पैदा हुए बच्चे एक शांतिपूर्ण देश में रहेंगे जिसने अपना बखूबी बचाव किया है।"

मालूम हो कि राष्ट्रपति वलोडोमिर ज़ेलेंस्की ने साल 2003 में वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। वलोडिमिर ज़ेलेंस्की लैंगिक समानता जैसे सामाजिक मुद्दों पर मुखरता से बोलती हैं और वह राजनयिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं।

वहीं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने वीडियो संदेश में यूक्रेनियन से कहा, "वे (रूस) मुझे यानी यूक्रेन के प्रमुख को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहते हैं। लेकिन मैं रूस के हमले से डरने वाला नहीं हूं, मैं राजधानी में कीव में ही रहूंगा और मेरा परिवार भी यूक्रेन में रहेगा।"

इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी आक्रमण का सामना करने के लिए सभी यूक्रेनियन की जमकर प्रशंसा भी की है। 

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए