लाइव न्यूज़ :

Ukraine Russia Crisis: रूस TikTok का इस्तेमाल कर तैयार कर रहा है यूक्रेन के खिलाफ ‘प्रोपगेंडा’! ‘ट्रोलर’ की फौज लगाकर फैला रहा ‘भ्रामक’ सूचना

By आजाद खान | Updated: February 27, 2022 09:40 IST

Ukraine Russia Crisis: जानकारों का कहना है कि रूस के ऐसा करने के पीछे घरेलू स्तर पर समर्थन जुटाने और पश्चिमी गठबंधन को अस्थिर करना का उद्देश्य है।

Open in App
ठळक मुद्देरूस अपने ‘प्रोपगेंडा’ के तहत अब टिकटॉक को भी इस्तेमाल कर रहा है।टिकटॉक के जरिए रूस यूक्रेन के खिलाफ ‘भ्रामक’ सूचना फैला रहा है। फेसबुक और ट्विटर के हजारों आकउंट यूक्रेन के बारे में सामग्रियों को साझा कर रहे हैं।

Ukraine Russia Crisis:  रूस ने यूक्रेन पर जमीनी और हवाई सैन्य कार्रवाई करने के साथ-साथ ‘प्रोपगेंडा’ के स्तर पर भी मोर्चा खोल दिया है और इसमें टिकटॉक (TikTok) उसका हथियार बनता नजर आ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वर्ष 2014 में क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जे के करीब आठ साल बाद यूक्रेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई कहीं जटिल है और ‘ट्रोलर’ की फौज लगातार यूक्रेन विरोधी भावना को हवा दे रही है। 

टिकटॉक के जरिए फैलाई जारी है ‘भ्रामक’ सूचना

सरकार नियंत्रित मीडिया पश्चिमी दर्शकों को इस मुद्दे पर विभाजित करने की कोशिश कर रही है। इसी प्रकार चतुराई से टिकटॉक वीडियो के जरिये हस्यपुट के साथ रूसी राष्ट्रवाद को उभारा जा रहा है। रूस की युद्ध नीति के तहत ‘भ्रामक’ सूचना से राय बनाने की कोशिश की जा रही है। 

कुत्ते और बिल्ली वाली वीडियो हुआ है जारी

इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डिजिटल तरीके से संपादित किया गया एक कुत्ता अमेरिकी ध्वज के साथ नजर आता है और रूसी झंडे के रंग में दिखने वाली बिल्ली की पूंछ पर हमला करता है, लेकिन जब बिल्ली प्रतिक्रिया करती है तो कुत्ता कर्कश आवाज निकालता है। इस वीडियो को दो सप्ताह में 7,75,000 बार देखा जा चुका है। 

रूस इन हथकंडों में पारंगत है- विशेषज्ञ

इस वीडियो को फनरशियनप्रेजीडेंट नामक उपयोगकर्ता ने साझा किया है जिसके कुल 3,10,000 अनुसरणकर्ता हैं। वाशिंगटन विल्सन सेंट स्थित पूर्वी यूरोप में भ्रामक सूचना अनुसंधानकर्ता एवं विशेषज्ञा नीना जैंकोविज ने कहा, ‘‘यह संभवत: अच्छा रूसी देशभक्त हो सकता है या कुछ सीधे तौर पर सरकार से जुड़ा व्यक्ति हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस इन हथकंडों में पारंगत है।’’ और अब वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। 

घरेलू स्तर पर समर्थन जुटाने और पश्चिमी गठबंधन को अस्थिर करना रूस की है नीति

एसोसिएटेड प्रेस ने कई विश्लेषकों से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि रूसी सरकार से जुड़े समूहों की ऑनलाइन गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हुई है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया और सरकारी मीडिया का इस्तेमाल कर घरेलू स्तर पर समर्थन जुटाने और पश्चिमी गठबंधन को अस्थिर करने की यह रूस की रणनीति है। 

‘भ्रामक सूचना’’ की सच्चाई का पता लगाने में सलंग्न इजराइली प्रौद्योगिकी कंपनी साइब्रा के मुताबिक, पूरे इंटरनेट मंच पर संदिग्ध अकाउंट से यूक्रेन विरोधी सामग्री में वृद्धि हुई है। 

फेसबुक और ट्विटर के हजारों आकउंट यूक्रेन को बना रहे है ऑनलाइन टारगेट

साइब्रा के विश्लेषकों ने हाल में फेसबुक और ट्विटर पर हजारों आकउंट का पता लगाया जिनके जरिये हाल में यूक्रेन के बारे में सामग्री साझा की गई। साइब्रा के मुताबिक, वैलंटाइन के दिन यूक्रेनवासियों के खिलाफ ट्विटर पर सामग्री गत कुछ दिनों के मुकाबले 11 हजार प्रतिशत तक बढ़ गई। 

विश्लेषकों का मानना है कि इस सामग्री में से बड़ा हिस्सा रूसी सरकार से संबद्ध समूहों द्वारा नियंत्रित प्रमाणित और नियंत्रित अकाउंट से साझा की गई। 

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूसटिक टोकफेसबुकट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका