ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दुनिया को टीके की 10 करोड़ खुराकें देने का संकल्प जताया

By भाषा | Published: June 11, 2021 07:00 PM2021-06-11T19:00:42+5:302021-06-11T19:00:42+5:30

UK Prime Minister pledges to give 100 million doses of vaccine to the world | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दुनिया को टीके की 10 करोड़ खुराकें देने का संकल्प जताया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दुनिया को टीके की 10 करोड़ खुराकें देने का संकल्प जताया

लंदन, 11 जून ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कॉर्नवाल में जी-7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत में शुक्रवार को घोषणा की कि ब्रिटेन अगले साल तक दुनिया को कोविड-19 रोधी टीके की 10 करोड़ खुराकें देगा।

शिखर सम्मेलन के औपचारिक सत्र के पहले जॉनसन ने महामारी को हराने के लिए बड़े कदम उठाने का संकल्प जताया। ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के साथ यूरोपीय संघ और अतिथि राष्ट्र के तौर पर भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजिटल माध्यम से इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वैश्विक नेताओं द्वारा दुनिया के लिए एक अरब खुराकें मुहैया कराने की घोषणा होने की उम्मीद है। जॉनसन ने कहा, ‘‘महामारी की शुरुआत के बाद से इस घातक बीमारी के खिलाफ मानवता की रक्षा के लिए ब्रिटेन ने आगे बढ़कर प्रयास किया है। एक साल पहले हमने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके को इस आधार पर वित्तीय मदद की थी कि दुनिया को किफायती मूल्य पर टीके की आपूर्ति हो।’’

ब्रिटेन दुनिया के गरीब देशों के लिए सितंबर अंत तक 50 लाख खुराकें मुहैया कराएगा। जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन अगले साल तक और 9.5 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराएगा। इनमें से 80 प्रतिशत खुराकें संयुक्त राष्ट्री पहल ‘कोवैक्स’ को भेजी जाएंगी। जॉनसन ने कहा, ‘‘जी-7 शिखर सम्मेलन में मुझे उम्मीद है कि सहयोगी नेता भी इसी तरह का संकल्प जताएंगे ताकि अगले साल के अंत तक पूरी दुनिया का टीकाकरण हो जाए और कोरोना वायरस के लिहाज से सुरक्षित माहौल बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK Prime Minister pledges to give 100 million doses of vaccine to the world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे