ब्रिटेन जनवरी से ‘ओमीक्रोन’ से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना कर सकता है: वैज्ञानिक विश्लेषण

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:26 IST2021-12-11T21:26:23+5:302021-12-11T21:26:23+5:30

UK may face a big wave from 'Omicron' from January: Scientific analysis | ब्रिटेन जनवरी से ‘ओमीक्रोन’ से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना कर सकता है: वैज्ञानिक विश्लेषण

ब्रिटेन जनवरी से ‘ओमीक्रोन’ से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना कर सकता है: वैज्ञानिक विश्लेषण

लंदन, 11 दिसंबर ब्रिटेन में एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश अगले साल जनवरी से कोरोना वायरस के नए स्वरूप से ‘उत्पन्न’ संक्रमण की "बड़ी लहर" का सामना कर सकता है।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है, उसका नतीजा अंततः अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा।

नया वैज्ञानिक विश्लेषण ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े 448 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 1,265 हो गई है।

विश्लेषण से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश में जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो अगले साल जनवरी से ब्रिटेन को ओमीक्रोन से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

अध्ययन से संकेत मिलता है कि ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े मामलों की संख्या ‘डेल्टा’ स्वरूप से जुड़े मामलों से आगे निकल सकती है।

देश में अभी डेल्टा स्वरूप से जुड़े मामलों की अधिकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK may face a big wave from 'Omicron' from January: Scientific analysis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे