ब्रिटेन सरकार से उइगुर पर अत्याचरों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने का अनुरोध

By भाषा | Updated: July 8, 2021 12:30 IST2021-07-08T12:30:28+5:302021-07-08T12:30:28+5:30

UK government urged to hold China responsible for Uighur atrocities | ब्रिटेन सरकार से उइगुर पर अत्याचरों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने का अनुरोध

ब्रिटेन सरकार से उइगुर पर अत्याचरों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने का अनुरोध

लंदन, आठ जुलाई (एपी) ब्रिटिश सरकार को बीजिंग में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनीतिक बहिष्कार करने का समर्थन करना चाहिए ताकि चीनी सरकार पर उत्तरपश्चिमी शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों तथा अन्य जातीय समूहों के ‘‘नरसंहार’’ को लेकर दबाव बनाया जा सकें। सांसदों के एक प्रभावशाली समूह ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

कंजर्वेटिव सांसद टॉम टगेंधाट के नेतृत्व वाली विदेश मामलों की समिति ने एक रिपोर्ट में कहा कि शिनजियांग में हो रहे ‘‘अत्याचार गहन तात्कालिकता के अंतरराष्ट्रीय संकट को दिखाते हैं जिससे किसी भी सभ्य सरकार के लिए इससे मुंह मोड़ना नितांत अनुचित है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव सरकार को ‘‘उत्तर पश्चिम चीन में उइगुर तथा अन्य मुस्लिम और जातीय तुर्की भाषा समूह से जुड़े अल्पसंख्यकों के खिलाफ बीजिंग की नीतियों को नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध घोषित करने के ब्रिटिश सांसदों के अप्रैल में लिए फैसले का समर्थन करना चाहिए तथा इसके लिए चीनी सरकार को जिम्मेदार ठहराना चाहिए।’’

कई अन्य सिफारिशों के साथ ही ब्रिटिश सांसदों की समिति ने कहा कि सरकार को ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेना चाहिए जो फरवरी 2022 में होने हैं और ‘‘अन्य लोगों से भी ऐसा ना करने का अनुरोध करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK government urged to hold China responsible for Uighur atrocities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे