कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने के बाद पृथक-वास में गए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब

By भाषा | Published: November 6, 2020 04:39 PM2020-11-06T16:39:15+5:302020-11-06T16:39:15+5:30

UK Foreign Minister Dominic Raab, who had gone into isolation after coming in contact with Kovid-19 patient | कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने के बाद पृथक-वास में गए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब

कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने के बाद पृथक-वास में गए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब

लंदन, छह नवंबर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब कोविड-19 के एक मरीज के संपर्क में आने के बाद स्व पृथक-वास में चले गए हैं।

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री दो सप्ताह के लिए पृथक-वास में रहेंगे लेकिन इस दौरान वह सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए काम करते रहेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री को आज सूचना मिली है कि वह हाल में एक व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार के नियमों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के दिशा-निर्देशों के अनुरुप विदेश मंत्री तत्काल तय समय सीमा के लिए स्व पृथक-वास में चले गए हैं। इस दौरान वह काम करते रहेंगे।’’

राब जिस व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, उसकी पहचान अज्ञात है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह कोई मंत्री, सांसद या सरकार के अधिकारी हैं।

Web Title: UK Foreign Minister Dominic Raab, who had gone into isolation after coming in contact with Kovid-19 patient

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे