जॉनसन की ब्रसेल्स यात्रा से पहले ब्रिटेन-यूरोपीय संघ वार्ता टूटने के कगार पर

By भाषा | Updated: December 8, 2020 17:38 IST2020-12-08T17:38:17+5:302020-12-08T17:38:17+5:30

UK-EU talks on the verge of collapse ahead of Johnson's visit to Brussels | जॉनसन की ब्रसेल्स यात्रा से पहले ब्रिटेन-यूरोपीय संघ वार्ता टूटने के कगार पर

जॉनसन की ब्रसेल्स यात्रा से पहले ब्रिटेन-यूरोपीय संघ वार्ता टूटने के कगार पर

लंदन, आठ दिसंबर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि ब्रेक्जिट बाद के मुक्त व्यापार समझौते पर उनके बीच वार्ता टूटने के कगार पर पहुंच गई है।

अधिकारियों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के, यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन के साथ आमने-सामने की वार्ता को कोई सफलता मिलने की संभावना को तवज्जो नहीं दिया है।

महीनों की तनावपूर्ण वार्ता के बाद अहम मुद्दों पर वार्ताकारों के बीच गतिरोध कायम है। इस बीच जर्मन यूरोपीय मामलों के मंत्री माकइल रोथ ने कहा कि ब्रिटेन पर ईयू का विश्वास अधर में लटक रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लंदन में राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है।’’ रोथ के देश जर्मनी के पास अभी ईयू की अध्यक्षता है, जो चक्रीय आधार पर दी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बात मैं स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि हमारे भविष्य के संबंध विश्वास एवं भरोसे पर आधारित हैं। यह विश्वास अभी हमारी वार्ता में खासतौर पर दांव पर लगा हुआ है। ’’

रोथ ने ईयू के अपने समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंस वार्ता की अध्यक्षता करने से पहले कहा, ‘‘हम एक समझौते पर पहुंचना चाहते हैं लेकिन कोई कीमत चुकाते हुए नहीं। ’’

वहीं, जॉनसन के कार्यालय ने कहा है कि स्थिति बहुत नाजुक है और वार्ता के टूटने की पूरी संभावना है।

जॉनसन और लेयेन ने 48 घंटे में दूसरी बार सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि तीन अहम मुद्दों--मछली पकड़ने के अधिकार, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नियम और भविष्य के विवादों के निपटारे-- पर मतभेद कायम हैं ।

दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि आगामी दिनों में ब्रसेल्स में एक-दूसरे के साथ बैठक कर शेष मतभेदों पर चर्चा करने की उनकी योजना है।

ईयू के 27 सदस्य देशों के नेता ब्रसेल्स में दो दिवसीय बैठक कर रहे हैं जो बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन 31 जनवरी को ईयू से राजनीतिक रूप से बाहर हो गया था लेकिन वह इस संगठन के प्रशुल्क मुक्त एकल बाजार और कस्टम यूनियन में 31 दिसंबर तक मौजूद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK-EU talks on the verge of collapse ahead of Johnson's visit to Brussels

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे