ब्रिटेन ने बहुस्वरूप कोविड टीका बूस्टर का परीक्षण शुरू किया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:00 IST2021-09-21T20:00:41+5:302021-09-21T20:00:41+5:30

UK begins trial of multiform Kovid vaccine booster | ब्रिटेन ने बहुस्वरूप कोविड टीका बूस्टर का परीक्षण शुरू किया

ब्रिटेन ने बहुस्वरूप कोविड टीका बूस्टर का परीक्षण शुरू किया

लंदन, 21 सितंबर ब्रिटेन ने 60 साल से अधिक आयु के लोगों के बीच बहुस्वरूपीय कोविड-19 टीका बूस्टर के पहले चरण का परीक्षण शुरू किया है।

अमेरिकी दवा कंपनी ग्रिटस्टोन ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और मैनचेस्टर विश्वविद्यालय एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से जीआरटी-आर910 से जुड़े इस परीक्षण को शुरू किया है। यह पहली पीढ़ी कोविड-19 टीकों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए दवा की क्षमता का पता लगाएगा।

नार्थ मैनचेस्टर जनरल अस्पताल के प्रोफेसर व अध्ययन के मुख्य अनुसंधानकर्ता एंड्रयू उस्तियानोव्स्की ने कहा, "हमें लगता है कि जीआरटी-आर910 बूस्टर टीकाकरण के रूप में मजबूत, टिकाऊ तथा व्यापक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया प्राप्त करेगा, जो संवेदनशील बुजुर्ग आबादी की सुरक्षा में महत्वपूर्ण है, ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की अधिक नौबत आती है...।’’

उन्होंने कहा, "अब हमें मालूम है कि पहली पीढ़ी के टीकों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कम हो सकती है, विशेष कर वृद्ध लोगों में। उभर रहे नए स्वरूपों के प्रसार के साथ कोविड-19 को दूर रखने के लिए लगातार सतर्कता की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK begins trial of multiform Kovid vaccine booster

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे